रिपोर्ट में खुलासा हार्ट अटैक नहीं इस वजह से हुई थी श्रीदेवी की मौत, शरीर में अल्कोहल भी मिला

श्रीदेवी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

आरयू वेब टीम। 

श्रीदेवी के निधन से जहां देश के साथ ही विदेशों में भी उनके फैन सदमें में हैं। वहीं सोमवार को आयी उनकी पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के साथ ही उनको हार्ट अटैक आने वाली बात भी गलत साबित हो गयी।

सोमवार को दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के परिवार और भारतीय दूतावास को फोरेंसिक रिपोर्ट सौंप दी है। गल्फ न्यूज के अनुसार इस रिपोर्ट में सामने आया है कि उनके शरीर में अल्‍कोहल के अंश मिले हैं।

वहीं गल्फ न्यूज के हवाले से ये भी कहा गया है कि शराब पीने के कारण श्रीदेवी का बैलेंस बिगड़ गया और वो बॉथटब में गिर गईं होगीं, जिसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई। हालांकि इस रिपोर्ट में ये साफ किया गया है कि इसमें कोई आपराधिक मंशा नहीं थी।

यह भी पढ़ें- एकाएक चली गई बॉलीवुड की चांदनी, शोक की लहर, देखें उनका आखिरी वीडियो

कहा जा रहा है कि अब डेथ सार्टिफिकेट कुछ देर में उनकी परिजनों को दे दिया जाएगा। जिसके बाद श्रीदेवी की बॉडी को भारत लाया जा सकेगा। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लाने के लिए खास तौर पर प्राइवेट जेट भेजा गया है।

श्रीदेवी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

बोनी कपूर ने की अपील

जिस प्राइवेट जेट से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को इंडिया लाया जाएगा उसमें सिर्फ बोनी कपूर और उनकी बेटी खुशी रहेंगी। इसके अलावा उनकी टीम के वे लोग होंगे जो घर तक बिना किसी रुकावट के बॉडी को लेकर जाने वाले हैं। यही नहीं कपूर परिवार ने खासकर मीडिया से अनुरोध किया है कि जब श्रीदेवी को वापस लाया जा रहा हो तो उस समय न तो वह कोई शोर करें और न ही फोटो लेने का प्रयास करें। यहां तक कि यह भी साफ किया गया है कि घर के बाहर भी बेवजह की भीड़ न रहे।

यह भी पढ़ें- पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं सुलझी IAS अफसर के मौत की गुत्‍थी, भाई ने कहा कराई गई है हत्‍या

सामने आया एक और वीडियो

इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो श्रीदेवी का अंतिम वीडियो बताया जा रहा है। यह वीडियो श्रीदेवी के भतीजे मोहित मारवाह की शादी के समय का है, जिसमें शामिल होने के लिए ही वे दुबई गईं थीं। इस वीडियों में वह एक पंजाबी गाने पर थिरकती हुईं नजर आ रही हैं और बाद में वह अपने पति के गले लग जाती हैं।

यह भी पढ़ें- निगेटिव निकली IAS अनुराग तिवारी की विसरा रिपोर्ट!