J-K: कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवान शहीद

धमतरी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार तड़के आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस के मुताबिक तड़के हंडवारा क्षेत्र के क्रालगुंड में कुछ आतंकियों की सूचना मिलने पर सेना ने नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान छिपे आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमे गोली लगने से एक जवान शहीद हो गया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक सेना की 32 आरआर को कुपवाड़ा के क्रालगुंड में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद सेना ने इलाके की नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। वहीं आतंकियों ने खुद को फंसतर देख सेना के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल

सेना ने भी आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस बीच राइफल मैन रामबाबू साही को एक गोली लग गई। घायल जवान को तुरंत उपचार के लिए अस्‍पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के करालगंड में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद जवानों ने सर्च अभियान शुरू किया। शुक्रवार की सुबह करालगंड में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और एनकाउंटर शुरू किया।

यह भी पढ़ें- JK: तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मारे पांच आतंकी

वहीं सेना को गुरुवार को कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में चार सैनिक घायल हो गए थे, अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि महसूस की और गुरुवार तड़के करीब तीन बजे संदिग्ध आतंकवादियों को चुनौती दी। उन्होंने यह भी बताया कि घुसपैठियों ने सैन्यकर्मियों के ठिकानों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर सैनिकों ने प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में चार सैनिक घायल हो गए। घायल सैनिकों को वहां से निकाल कर कुपवाड़ा में एक चिकित्सा केंद्र भेजा गया।

यह भी पढ़ें- JK: आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को BSF ने किया नाकाम