जैसी सहायता राहुल ने यूपी में की थी वैसी ही अखिलेश गुजरात में राहुल की करने जा रहे: महेंद्र पाण्‍डेय

निकाय चुनाव
डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अखिलेश यादव के गुजरात में कांग्रेस का साथ देने और भाजपा का विरोध करने वाले बयान पर आज बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के साथ ही सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दो युवराज दोस्ती के तराने गाते हुए पहले यूपी में निकले थे और अब गुजरात में निकलेंगे।

यह भी पढ़ें- तीन साल पहले लिया गया प्रधानमंत्री का स्वच्छता का संकल्प अब आंदोलन बन गया: योगी

उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा मुखिया की गुजरात चुनाव में कांग्रेस की मदद की घोषणा ठीक वैसे ही है जैसे यूपी में राहुल ने अखिलेश की मदद की थी। अखिलेश यादव भाजपा के विरोध में अपने दोस्त की मदद करने गुजरात जा रहे है। यूपी में अखिलेश यादव ने अपने दोस्त को 25 फीसदी से ज्यादा सीटे समझौते में दी थी, लेकिन राहुल गांधी ने सपा को सिर्फ पांच सीटें दी है, शायद राहुल की नजर में अखिलेश कमतर हैं।

‘राहुल जाएंगे छुट्टी पर तो ड्रामे में लग जाएंगे अखिलेश’

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राहुल गांधी पूर्व की तरह छुट्टियां मनाने विदेश जायेंगे, जबकि सपा अध्‍यक्ष फिर परिवारिक ड्रामे में रूठने-मनाने की पटकथा पर काम करने में जुट जाएंगे।

यह भी पढ़ें- पुलिस स्‍मृति दिवस पर योगी की घोषणा, शहीदों के परिवारवालों को मिलेगी दुगनी सहायता राशि

वहीं अपने बयान में महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री का गुणगान करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और योगी आदित्‍यनाथ भ्रष्टाचार के विनाश में लगे हैं। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार, कुशासन, गरीबी, अस्वच्छता, अशिक्षा, महिला उत्पीड़न, कुपोषण जैसी समस्याओं का नष्ट करने के लिए राजनीति कर रही है और कांग्रेस, सपा, बसपा सहित तमाम विपक्षी दल भाजपा के विरोध के लिए राजनीति कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश देश में साम्‍प्रदायिक ताकतों को रोकने का काम करेंगे नौजवान।