जनकपुर-अयोध्या: पहली बस के यात्रियों का स्‍वागत करने राम जन्‍मभूमि पहुंचे CM

जनकपुर-अयोध्या
यात्रियों का स्‍वागत करते मुख्‍यमंत्री, रीता बहुगुणा जोशी साथ में अन्‍य।

आरयू संवाददाता, 

अयोध्‍या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनकपुर बस सेवा का उद्घाटन कर हरी झंडी दिखाने के बाद नेपाल के जनकपुर से चलकर अयोध्या पहुंची पहली दो बसों का शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। बसों के अयोध्या पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने खुद कई यात्रियों से रामकथा पार्क में मुलाकात करनेे के साथ ही मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया।

यह भी पढ़ें- उद्धाटन कर बोले योगी प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के 75 जिलों में भेजी जाएगी विज्ञान बस

इस दौरान वहां एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है। जिसमें बड़ी संख्या में रामायण से संबंधित झांकियां भी लगाई गई। वहीं बस के अयोध्या पहुंचने के अवसर पर योगी ने भारतीय डाक विभाग के प्रकाशित स्पेशल कवर का अनावरण भी किया। यह स्पेशल कवर पिछले वर्ष दीपावली के मौके पर अयोध्या में सरयू तट पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम पर आधारित है।

यह भी पढ़ें- योगी की हरि झंडी के बाद सड़कों पर दौड़ी भगवा बसें

बता दें कि नेपाल-भारत मैत्री बस सेवा का उद्घाटन मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली के साथ शुक्रवार को जनकपुर में किया था। इस बस सेवा का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा था कि हम जनकपुर और अयोध्या को जोड़े जा रहे हैं। यह बस सेवा नेपाल और भारत में तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने से संबंधित रामायण सर्किट का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें- पुष्‍पक विमान से आए भगवान राम, योगी ने की आरती