जानें महेंद्र पाण्‍डेय ने किन तर्को के आधार पर कहा गोरखपुर-फूलपुर सीट जीतेगी भाजपा

बर्खास्‍तगी पर बोली बीजेपी
डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय, (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। 11 मार्च को यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में आज भाजपा ने जीत का दावा किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में विपक्ष फिर चारों खाने चित होगा। देश की जनता भाजपा के साथ है। गुजरात निकाय चुनाव में जनता ने विपक्ष को फिर एक बार नकार कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे जाने का संकल्प दोहराया है।

यह भी पढ़ें- 11 मार्च को होगी मुख्‍यमंत्री और केशव मौर्या की अग्निपरीक्षा, आयोग ने किया उपचुनाव का ऐलान

मंगलवार को अपने बयान में प्रदेश अध्‍यक्ष ने भाजपा के जीत के तमाम तर्क गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार को जनता के हित में काम करते हुए लगभग चार वर्ष पूरे हो चुके है और इन सालों में लगातार देश की जनता का भरोसा मोदी के नेतृत्व में मजबूत होता जा रहा है। बीजेपी गांव, गरीब, किसान, मजदूर एवं युवाओं के हित में चलाई गई योजनाएं अपनी दमक से जहां जनता का भरोसा जीतने में सफल हो रही है। वहीं न्यू इण्डिया की मजबूत नींव भी पड़ रही है। इसी में एक सुखद संयोग योगी सरकार का गठन भी रहा।

यह भी पढ़ें- योगी की हरी झंडी के बाद दौड़ी 1600 PRV, ये होगा फायदा

प्रदेश सरकार की बात करते हुए महेंद्र पाण्‍डेय ने मीडिया से कहा कि योगी सरकार औद्योगिक पिछ़डापन से जूझ रहे यूपी को एक औद्योगिक प्रदेश बनाने की दिशा में भरपूर प्रयास कर रही है। वहीं किसान एंव नौजवान के हित में चलाई गई अनेक योजनाओं से आर्थिक आजादी का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। जिससे श्रेष्ठ यूपी की मजबूत आधारशिला भी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने घोषित किए गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार, इन दिग्गजों पर जताया भरोसा

प्रदेश अध्‍यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि गोरखपुर और फूलपुर में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब भाजपा को विजयी आशीर्वाद है। मुद्दाविहीन विपक्ष के पास विकास का न विजन है न लोककल्याण की नीतियां। मोदी और योगी की जनकल्याणकारी नीतियों से भाजपा उपचुनावों में विजयी परचम फहराएगी। संगठन पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में है, बूथ स्तर तक भाजपा कार्यकर्ता विजय के लिए जुट चुके है।