JK: CRPF और आतंकियों की मुठभेड़ में जवान शहीद, पत्‍थरबाजी के सहारे भागे आतंकी

सीआरपीएफ
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार की सुबह सीआरपीएफ के जवानों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। जबकि भारी पत्थरबाजी का फायदा उठाकर आतंकी वहां से भागने में सफल हो गए।

यह भी पढ़ें- JK: हिजबुल कमांडर सद्दाम और विवि प्रोफेसर समेत पांच आतंकी ढेर

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को पुलवामा में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाले हुए घेराबंदी की। सुरक्षाबलों से आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। गोलीबारी के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया, जबकि आतंकी पत्थरबाजी का सहारा लेकर भाग निकलने में सफल हो गए।

यह भी पढ़ें- JK: आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक नागरिक की मौत, तीन जवान घायल

घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था और काफी मशक्‍कत के बाद उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। इसके बाद भी सुरक्षाबल वहां मोर्चा संभाले हुए थे। घेराबंदी की गई थी, लेकिन पत्थरबाज आतंकियों की ढाल बन गए और वे पत्थरबाजी के बीच भागने में सफल रहे।

बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के शोपियां के बदीगाम जैनपुरा में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर सद्दाम पादर और कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद रफी बट्ट सहित पांच आतंकी मारे गए थे।

यह भी पढ़ें- JK: अस्‍पताल पर हमला कर साथी को छुड़ा ले गए आतंकी, गोलीबारी में एक जवान शहीद