J-K: ईद के दिन पाक की गोलाबारी में जवान शहीद, नमाज के बाद सुरक्षबलों से झड़प में युवक की भी मौत, तीन घायल

जवान शहीद
विकास गुरुंग। (फोटो- साभार एएनआइ)

आरयू वेब टीम। 

एक ओर शनिवार को जहां खुशियों का पैगाम देने वाली ईद मनाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्‍तान आज भी अपनी नापाक हरकतों में ही खोया है। पाक ने इस बार ईद के दिन जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया है।

नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय सेना के जवान बिकास गुरुंग शहीद हो गए। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह घटना नौशेरा सेक्टर के लाम क्षेत्र में हुई। कश्मीर के अरनिया सेक्टर में भी शनिवार सुबह करीब चार बजे पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने भी गोलीबारी के बाद मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- J-K: आतंकियों ने किया पुलवामा-अनंतनाग में हमला, दो जवान शहीद, 14 घायल

इसके अलावा आज अनंतनाग भी अशांत रहा। यहां ईद की नमाज के फौरन बाद सुरक्षाबलों और जनता के बीच झड़प हो गयी। इस दौरान पथराव कर रहे लोगों में शामिल एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान शिराज अहमद के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- पाक ने संघर्ष विराम का उल्‍लंघन कर की गोलाबारी, दो जवान शहीद, तीन नागरिक घायल

अनंतनाग के जंगलात मंडी इलाके में झड़प होने पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पैलेट बंदूकों का भी इस्तेमाल किया। अनंतनाग अस्पताल के चिकित्सकों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि तीन प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं। पुलिस ने कहा कि पुलवामा में शुक्रवार को सेना की गोलीबारी में नौ साल के बच्चे की मौत के विरोध में भीड़ ने प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ ने न सिर्फ आजादी के नारे लगाए बल्कि आइएसआइएस के झंडे भी लहराए।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू–कश्‍मीर: संयुक्‍त राष्‍ट्र की रिपोर्ट में सुरक्षाबलों पर लगेे गंभीर आरोप, केंद्र सरकार ने जताया ऐतराज