JK: मुठभेड़ में मारे गए लश्‍कर के तीन आतंकी

आतंकियों के घुसपैठ
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

जम्मू-कश्मीर में आज सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में  तीन पाकिस्‍तानी आतंकियों को मार गिराया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद सेना और सूबे की पुलिस की ज्वाइंट टीम ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्‍तान के निवासी थे।

यह भी पढ़ें- जेके में लश्‍कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, एक नागरिक की भी मौत, सुरक्षाबलों पर पत्‍थरबाजी

इस संबंध में आईजी मुनीर खान ने मीडिया को बताया कि मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को सरेंडर करने को कहा गया लेकिन, उन्‍होंने गोलिबारी शुरू कर दी। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि ‘उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा के मगम इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है। शानदार काम’।

यह भी पढ़ें- सेना ने लश्‍कर कमांडर बशीर समेत दो आतंकियों को मार गिराया, दो नागरिकों की भी मौत