उपचुनाव में बीजेपी को झटका, कैराना में RLD तो नूरपुर में जीती सपा

कैराना-नूरपुर
आरएलडी प्रत्यााशी तबस्सुम हसन।

आरयू वेब टीम।

कैराना लोकसभा और नूरपुर की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव  की मतगणना के बाद नतीजे आ गए है। जहां कैराना में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। नूरपुर में सपा प्रत्याशी नईम उल हसन ने बीजेपी प्रत्याशी अवनी सिंह को 5678 वोटों से हराकर जीत हासिल की है तो वहीं दूसरी ओर कैराना लोकसभा सीट पर तबस्सुम हसन ने करीब 50 हजार वोटों से जीत दर्ज की है।

2019 लोकसभा चुनाव से पहले इन उपचुनावों को भाजपा और महागठंबधन के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा था। वहीं इन चुनाव के परिणामों से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर काफी हद तक स्थिति साफ हो हुई है।

बता दें किबाद में मिली जानकारी के अनुसार सपा प्रत्‍याशी ने छह हजार वोटों से जीत दर्ज कर ली है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। दूसरी ओर वहीं 20वें राउंड तक रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन 49351 वोटों से आगे थीं इससे पहले 18वें राउंड नूरपुर की पांचों विधानसभा में रालोद 43631 वोटों से आगे रही। रालोद को जहां 360821 मत मिले थे, वहीं भाजपा को 317190 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें- कैरान उपचुनाव: 73 बूथों पर पुनर्मतदान, लोगों में रहा काफी उत्‍साह

चार लोकसभा सीटों पर मतगणना हो रही है, उनमें उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया व पालघर और नागालैंड की एक सीट शामिल है। जहां कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव को काफी अहम माना जा रहा है, क्‍योंकि विपक्षी एकता और महागठबंधन की असल परीक्षा कैराना उपचुनाव में है।

यह भी पढ़ें- सपा-रालोद ने फाइनल किए कैराना और नूरपुर प्रत्‍याशियों के नाम

वहीं यूपी के नूरपुर विधानसभा सीट पर 14 राउंड की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी का उम्‍मीदवार 5100 वोटों से आगे हैं, जबकि कैराना में 14 राउंड के बाद गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह से 42068 से आगे रहीं।

भविष्‍य में न हो ईवीएम के जरिए चुनाव

कैराना में बढ़त पर आरएलडी प्रत्‍याशी तबस्‍सुम ने कहा, ‘ये सच्चाई की जीत है। मैं आज भी अपने कहे शब्दों पर कायम हूं। यहां भी साजिश रची गई और हम नहीं चाहते कि भविष्य में इवीएम मशीनों के जरिए चुनाव हो। महागठबंधन का 2019 का लक्ष्य स्पष्ट है।

वहीं लालू यादव के बिना आरजेडी को जोकिहाट में जीत मिलती दिख रही है। यहां आरजेडी उम्‍मीदवार 19 राउंड की मतगणना के बाद 25 हजार से ज्‍यादा वोटों से आगे रहें। आरजेडी ने इससे पहले जहानाबाद और अररिया में चुनाव जीता था।

यह भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर उपचुनाव: चौसान में पोलिंग बूथ पर भिड़े BJP और RLD समर्थक, भूरा में पथराव-फायरिंग