कानपुर में SP पूर्वी ने की सुसाइड की कोशिश, हालत गंभीर, IPS अधिकारी के जहर खाने से मचा हड़कंप

आइपीएस सुरेंद्र दास
सुरेंद्र दास। (एसपी पूर्वी कानपुर नगर)

आरयू संवाददाता, 

कानपुर। कानपुर में बुधवार को एक बेहद सनसनीखेज घटना हो गयी है। कानपुर नगर में एसपी पूर्वी के पद पर तैनात आइपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास ने अपने सरकारी आवास में जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। फिलहाल सुरेंद्र दास को रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही। घटना के पीछे घरेलु कलह की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें- पिछले हफ्ते ISI एजेंट को पकड़ने वाले ATS के ASP राजेश साहनी ने कार्यालय में खुद को गोली से उड़ाया, हड़कंप

बताया जा रहा है कि 2014 आइपीएस सुरेंद्र दास मूल रूप से बलिया निवासी है। फिलहाल उनके पिता व अन्‍य परिजन लखनऊ में रह रहें हैं। जबकि उनके साथ रह रही पत्‍नी रवीना जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमडी कर रही हैं। आज तड़के सुरेंद्र दास ने सरकारी आवास में जान देने की कोशिश की। जिसके बाद हालत बिगड़ने पर स्टाफ ड्यूटी ने अधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए उन्‍हें उर्सला में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें- 30 IPS व 21 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर, मेरठ, कानपुर, फैजाबाद समेत 21 जिलों के बदलें कप्‍तान, देखें लिस्‍ट

अस्‍पताल पहुंचे अधिकारियों ने हालत गंभीर देख उन्‍हें उर्सला से रीजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया। जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार एसपी सिटी की हालत नाजुक बनी हुई है। उनके लिए अगले 48 घंटे काफी महत्‍वपूर्ण हैं।

यह भी पढ़ें- CM आवास के पास प्रमुख सचिव होमगार्ड ने फांसी लगाकर दी जान, हड़कंप

अस्‍पताल में उनका हाल जानने के लिए एडीजी अविनाश चंद्र, कमिश्‍नर सुभाष चंद्र शर्मा समेत पुलिस व प्रशासन के कई आलाधिकारी पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरेंद्र दास ने जानलेवा कदम परिवारिक कलह के चलते उठाया है। बीती रात भी वह काफी परेशान देखे गए थे। हालांकि पुलिस मामले की गहनता से जांच करने के साथ ही अभी इस मामले में कुछ भी साफ-साफ बोलने से बच रही है।

मिला सात लाइन का सुसाइड नोट

वहीं बाद में एसपी पूर्वी के कमरे की पड़ताल के दौरान पुलिस को सात लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमे उन्‍होंने पत्‍नी डॉ. रवीना को संबोधित करते हुए  लिखा है कि तुम हमेशा छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती हो। हमपर शक करती हो। मैं तुम्‍हारी रोज-रोज की इस प्रताड़ना से तंग आ चुका हूं। मैं आत्‍महत्‍या कर रहा हूं। मेरी मौत का कोई जिम्‍मेदार नहीं है। मेरे परिजनों को परेशान न किया जाए। मैं तुमसे बहुत प्‍यार करता हूं।

 यह भी पढ़ें- IAS अफसर के पोस्टमॉर्टम में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, कबाड़ के जार में भरवा दिया था विसरा