मायावती ने आवास बचाने के लिए बंगले से जोड़ा कांशीराम का नाम!

कांशीराम का नाम
बंगले के बाहर लगा कांशीराम के नाम का बोर्ड।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने की चर्चा के बीच सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सरकारी आवास 13 ए माल एवेन्यू पर एक बोर्ड लगाकर उसके साथ कांशीराम का नाम जोड़ दिया है। मायावती के इस कदम के बाद अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। जानकारों का मानना है कि बोर्ड के जरिए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने एक तरह से अपना सरकारी आवास सरकार के कब्‍जे में जाने से बचाने की कवायद की है।

यह भी पढ़ें- UP राज्‍यसभा चुनाव: मुश्‍किल की घड़ी में मायावती को BSP विधायक ने दिया दांव, सपा विधायक ने भी की क्रास वोटिंग

नीले रंग के इस बोर्ड पर ‘श्री कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल’ लिखा गया है। जिससे समझा जा रहा है कि मायावती ने अपने प्रिय बंगले को बचाने के लिए ऐसा किया है। हालांकि उनकी ये समझ कितनी काम करती है ये तो आने वाले समय में ही साफ हो पाएगा। वहीं बोर्ड लगाने के मकसद को लेकर अभी में बसपा की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- फ्लाईओवर हादसा: योगी सरकार पर बरसी मायावती, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने से हो रही गंभीर घटनाएं

बताते चलें कि 13 ए माल एवेन्यू के पास ही मायावती का निजी मकान 9 माल एवेन्यू भी है। करीब 70 हजार वर्ग फीट में फैले इस बंगले को मायावती ने 2009-10 में खरीदा था। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्‍यमंत्रियों को आवास खाली करने वाले फैसले के बाद मायावती के यहां शिफ्ट होने की उम्‍मीद के साथ ही मरम्‍मत और रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्रियों को नहीं मिलेगा सरकारी बंगला