कैराना-नूरपुर उपचुनाव: चौसान में पोलिंग बूथ पर भिड़े BJP और RLD समर्थक, भूरा में पथराव-फायरिंग

कैराना-नूरपुर उपचुनाव

आरयू वेब टीम। 

कैराना उपचुनाव को लेकर मतदान के दौरान झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना गांव में पोलिंग बूथ पर भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल के समर्थक आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ी की मारपीट तक मामला पहुंच गया।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल समर्थकों ने बीजेपी पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई। हंगामें की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पोलिंग बूथ के बाहर खदेड़ दिया।

मामले के बारे में बात करते हुए शामली के एसपी देवरंजन वर्मा ने मीडिया को बताया कि यहां शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। झिंझाना क्षेत्र के चौसाना गांव में बीजेपी और रालोद समर्थकों में झड़प हुई थी, पुलिस ने नियंत्रण कर लिया है।

यह भी पढ़ें- BJP भी पहुंची निर्वाचन आयोग, EVM खराब होने की कि शिकायत, दोबार मतदान की रखी मांग

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैराना क्षेत्र के भूरा गांव में भी पथराव और फायरिंग की सूचना थी, लेकिन वहां भी अब हालात को काबू में कर लिया गया है। इतना ही नहीं पोलिंग का समय बढ़ा दिया गया है, अब शाम 6 बजे तक जो भी पोलिंग सेंटर्स पंहुचेंगे, उन्हें मतदान करने की सुविधा दी जाएगी।

उधर ईवीएम खराबी का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेंकटेश्वर लू ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट के लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी शिकायतें लेकर आ रहे हैं। जहां मशीनें खराब होने की शिकायत मिली हैं, वहां मशीनें बदली गई हैं।

यह भी पढ़ें- लोकसभा की चार, विधानसभा की दस सीटों पर मतदान जारी, EVM-VVPAT मशीनें खराब, विपक्ष ने लगाए आरोप

हमारे पास 25 प्रतिशत रिजर्व ईवीएम हैं। उन्‍होंने यह भी बताया कि वीवीपैट 10 से 15 प्रतिशत तक खराब हो रहे हैं। ज्‍यादा गर्मी होने कारण मशीनें खराब होना टेक्निकल प्रॉब्लम है। यही वजह है कि वीवीपैट में खराबी आ रही है।

वेंकटेश्‍वर ने यह भी कहा कि अभी कहीं भी पुनर्मतदान की संभावना नहीं है। चुनावों से पहले सभी ईवीएम और वीवीपैट की जांच हुई थी। वहीं ईवीएम खराबी के जो आरोप लग रहे हैं, वे निराधार हैं।