गलत दिशा से जा रही बस ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर वैन को मारी टक्‍कर, किशोर समेत तीन की मौत

आगरा एक्सप्रेस-वे
आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस की टक्कर से वैन के उड़ें परखचे।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। काकोरी इलाके में आगरा-एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा से जा रही तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही वैन को आज दोपहर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किशोर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटनास्‍थल पर पहुंची काकोरी पुलिस ने इलाज के लिए घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराने के साथ ही शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

हरदोई जिले के भगवंतनगर निवासी शिक्षक पंकज त्रिपाठी की पत्नी रंजना त्रिपाठी का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोपहर में पंकज पत्‍नी को देखने अपने दोनों बेटे सृजन(14), शुभम(10) व बड़े भाई विनोद त्रिपाठी के साथ वैन (संख्‍या यूपी-27 डब्लू- 5872) से आ रहे थे। वैन को मुइद्दीपुर निवासी सुधीर पटेल(27) चला रहा था। तभी आगरा एक्‍सप्रेस वे पर काकोरी के मधवापुर गांव के सामने वैन को सामने से गलत साइड से आ रही बस (संख्‍या यूपी-75 एटी-3215) ने जोरदार टक्‍कर मार दी।

यह भी पढ़ें- आगरा एक्‍सप्रेस वे पर कार की टक्‍कर से डॉयल 100 में तैनात सिपाही की मौत

टक्‍कर के बाद वैन बस में फंसकर कुछ दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में चालक के साथ ही विनोद और सृजन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि शुभम त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों को जुटता देख चालक बस छोड़कर भाग निकला।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल शुभम को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्‍पेक्‍टर काकोरी ने बताया बस ड्राइवर की गलती थी जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

ड्राइवर की नासमझी से दीवाली पर छीन गई तीन परिवार की खुशियां

बताया जा रहा है कि ड्राइवर थोड़ी दूरी कम तय करने के लिए रांग साइड से बस लेकर जा रहा था। जहां हादसा हुआ उसके कुछ आगे डिवाइडर कट था। समझा जा रहा है कि ड्राइवर ने सीधा रास्‍ते से लेन बदलने की जगह रांग साइड बस चलाकर कट तक पहुंचने की कोशिश की थी। रफ्तार के लिए पहचाने जाने वाले एक्‍सप्रेस वे पर ड्राइवर की इसी जानलेवा नासमझी से तीन परिवार में दीवाली से ठीक पहले कोहराम मच गया है।

देखने वालों की रूह कांप उठी

आगरा एक्‍सप्रेस वे पर हुआ यह हादस इतना जबरदस्‍ता था, जिसने भी देखा उसकी रूह कांप उठी। बस की जोरदार टक्‍कर से शव वैन में फंसकर क्षत विक्षत हो गया था, वहीं वैन के भी परखचे उड़ गए और दरवाजा टूटकर निकल गया। बाद में गैस कटर से वैन काटने के बाद लाश निकाली जा सकी।

यह भी पढ़ें- अलीगंज में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, बाप बेटों समेत चार की मौत