भाजपा विधायक व समर्थकों पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी के पिता की संदिग्‍ध हाल में मौत

कुलदीप सिंह सेंगर
गैंगरेप का आरोप लगाने के दौरान गौतमपल्ली कोतवाली में परिजनों के साथ मौजूद किशोरी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उन्‍नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी के पिता की सोमवार की भोर में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बताया जा रहा है मृतक के शरीर पर बर्बरतापूर्वक की गयी पिटाई के निशान हैं। मृतक के घरवालों ने कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई अतुल सिंह सेंगर पर हत्‍या का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक कुलदीप सेंगर पर किशोरी ने लगाया गैंगरेप का आरोप, परिवार के साथ CM आवास पर आत्‍मदाह की भी कोशिश

पुलिस कस्‍टडी में पिता की मौत और हत्‍या के आरोप के बाद गैंगरेप के आरोपित भाजपा विधायक की मुश्‍किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। वहीं विरोधी दलों ने भी किशोरी के आरोप के बाद उसके पिता की भी मौत हो जाने पर भाजपा विधायक के साथ ही योगी सरकार को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। वहीं इस घटना को लेकर किशोरी के गांव में भाजपा विधायक और योगी सरकार को लेकर भी खासा रोष है।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के आवास पर युवती से गैंगरेप की कोशिश, दो गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि किशोरी के पिता को चार अप्रैल को माखी पुलिस ने मारपीट और आम्‍स एक्‍ट के मामले में जेल भेजा था। उन्‍नाव जेल प्रशासन की माने तो जेल में बंद किशोरी के पिता की कल रात तबियत बिगड़ गयी थी, जिसके बाद उन्‍हें जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया था। जहां आज भोर में उनकी मौत हो गयी। दूसरी ओर इस मामले में डीआइजी कानून व्‍यवस्‍था ने कहा कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रहा है, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे किसी भी कीमत पर बख्‍शा नहीं जाएगा।