न्‍याय न मिलने से परेशान शिक्षक ने विधानसभा के सामने किया आत्‍मदाह का प्रयास

शिक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास
पुलिस को आपबीती बताता शिक्षक।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। पुलिस व आलाधिकारियों से न्‍याय न मिलने से परेशान शिक्षक ने शनिवार को लखनऊ विधानसभा के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। जिसे देख सड़क पर हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने समय रहते ही उसे पकड़ लिया और हजरतगंज थाने ले गए।

पुलिस की पूछताछ में चित्रकूट के शंकर बाजार कर्वी निवासी फूलचंद्र यादव ने बताया कि चित्रकूट में उसके ही स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। उसने मामले की शिकायत कई बार पुलिस समेत आला-अधिकारियों से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन राहत नहीं मिली। उलटा पूर्व प्रधानाचार्य ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद कार्रवाई न होने व न्‍याय न मिलने से निराश होकर उसने जान देने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें- दबंगों से परेशान बुजुर्ग महिला ने नेत्रहीन पति के साथ की विधानसभा के सामने आत्‍मदाह की कोशिश, हड़कंप

शिक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास

वहीं फूलचंद्र ने पुलिस को यह भी बताया कि वह ज्ञान भारती इंटर कॉलेज का प्रबंधक है। इस स्कूल की स्थापना उसके पिता रामसिया यादव ने 1985 में की थी। उसका कहना है कि स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य शिवलाल 2017 में रिटायर हो चुके हैं। इसके बाद भी वह अब स्कूल के छात्र-छात्राओं की फीस फर्जी तरीके से अपने निजी खाते में जमा करा रहे हैं। आरोप है कि छोटेलाल निवासी ग्राम इटरौल भीखमपुर, को स्कूल का फर्जी प्रधानाचार्य बनाकर लाखों रुपये फीस हड़पी जा रही है।

ये लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ जालसाजी के कई मुकदमे भी दर्ज हैं, फिर भी पुलिस मामले की जांच नहीं कर रही है। उसने सीएम से मामले में जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- दबंगई से परेशान परिवार ने CM आवास के पास की आत्‍मदाह की कोशिश