लैंडिंग के दौरान काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, 50 की मौत

काठमांडू एयरपोर्ट
प्लेन के मलबे से यात्रियों को निकालते सेना के जवान।

आरयू वेब टीम। 

नेपाल की राजधानी काठमांडू एयरपोर्ट पर आज दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। बांग्लादेश का यात्री विमान एस2-एजीयू त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना उस समय हुई जब प्लेन लैंड करने वाला था। हादसे के समय प्लेन में 67 यात्री चार क्रू मेंबर सवार थे। नेपाल आर्मी के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया कि हादसे में अब तक 50 यात्रियों की मौत हो चुकी है। माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें- ईरान में यात्रियों से भरा विमान क्रैश, 66 की मौत

वहीं काठमांडू एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लेन एयरोप्ट के पास एक फुटबॉल ग्राउंड में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटना के बाद प्लेन से काला धुंआं निकलना शुरू हुआ जिसे देख इमेरजेंसी वाहन मदद के लिए मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें- 91 लोगों के साथ रूसी सेना का विमान काला सागर में क्रैश

साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कि घटना उस समय हुई जब प्लेन लैंड करने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल आर्मी और स्थानीय पुलिस प्लेन के हिस्से को काटकर अंदर फंसे लोगों को निकालने में जुटें हैं। बताया यह भी जा रहा है कि इस विमान ने बांग्‍लादेश के ढाका से उड़ान भरी थी। विमान यूएस-बंग्‍ला एयरलाइंस का है। यह हादसा भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे हुआ।

यह भी पढ़ें- ONGC के पांच कर्मचारियों को ले जा रहा पवनहंस हेलीकॉप्टर क्रैश, चार शव बरामद