भगवा के सहारे LDA ने योगी के सामने पेश की थी अखिलेश के ड्रीम प्रॉजेक्‍ट की झूठी रिपोर्ट

साइकिल ट्रैक
योगी सरकार में एलडीए की ओर से छपवाई गई बुकलेट।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रॉजेक्‍ट साइकिल ट्रैक में गड़बड़ी करने वालों को बचाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और इंजीनियरों का एक और चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है। इस बार अंजाम से बेखौफ अधिकारी व इंजीनियरों ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सामने ही साइकिल ट्रैक की झूठी रिपोर्ट पेश कर दी। मजे की बात तो यह है कि अपने कारनामे को छिपाने के लिए उन्‍होंने भगवा का ही सहारा लिया है।

यह भी पढ़े- अखिलेश के ड्रीम प्रॉजेक्‍ट में फिर सामने आई गड़बड़ी, LDA ने आठ साइकिल ट्रैक के कर डाले 27 टुकड़े

बता दें कि आठ अप्रैल को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सामने एलडीए की योजनाओं के बारे में दिए गए प्रजेंटेशन में बुकलेट के जरिए बताया गया कि 17.340 किलोमीटर की लंबाई और ढाई मीटर चौड़ाई में साइकिल ट्रैक बनवाया जा चुका है। जिसकी लागत करीब 26 करोड़ 39 लाख लागत आई है। जबकि सच्‍चाई यह है कि 27 पार्ट में बनाए जा रहे साइकिल ट्रैक डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी आधे से ज्‍यादा आज भी अधूरे ही है। इसके साथ ही उनको आपस में जोड़ने का काम भी अभी नहीं कराया जा सका है।

साइकिल ट्रैक
लाल घेरे में पकड़ा गया एलडीए का झूठ। फोटो-आरयू

यह भी पढ़े- साइकिल ट्रैक में गड़बड़ी करने वालों को बचा रहे LDA के अफसर

उल्‍लेखनीय है कि योगी सरकार आने के बाद मुख्‍यमंत्री समेत उनके मंत्रियों को खुश करने या दूसरे शब्‍दों में कहा जाए कि धोखा देने के लिए एलडीए ने अपनी चुनिंदा परियोजनाओं की बुकलेट भगवा रंग में बनवाई थी। ‘बदलता लखनऊ संवरता लखनऊ’ स्‍लोगन के साथ भगवा थीम पर छपवाई गई बुकलेट में जेपीएनआईसी, हेरिटेज जोन, जनेश्‍वर पार्क, साईकिल ट्रैक, सीजीसीटी समेत अन्‍य योजनाओं की विशेषता व उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़े- यादव सिंह की राह पर एलडीए के इंजीनियर, एक ही साइकिल ट्रैक का दो बार किया पेमेंट

इसी बुकलेट के जरिए एलडीए ने साइकिल ट्रैक का काम सीएम के सामने पूरा दिखाया था। झूठी रिपोर्ट के जरिए इस मामलें में एलडीए के चतुर अफसर बच गए थे, हालांकि जेपीएनआईसी, हेरिटेज जोन, जेनश्‍वर पार्क के काम में फिजूलखर्ची और लापरवाही के लिए सीएम ने फटकारने के साथ ही जांच भी शुरू करवा दी है।

पूर्व वीसी ने खुद बांटी थी बुकलेट

मार्च के लास्‍ट में एलडीए कार्यालय का मुआयना करने पहुंचे राज्‍य मंत्री सुरेश पासी को पूर्व वीसी सत्‍येंद्र सिंह यादव ने यह बुकलेट दी थी। मंत्री के जाने के बाद वीसी ने अपने कार्यालय में अपर सचिव सीमा सिंह की मौजूदगी में पत्रकारों से पॉजिटिव रिर्पोटिंग के अनुरोध के साथ भगवा धारी बुकलेट बांटी थी।

यह भी पढ़े- मंत्री के बेईज्‍जत करने पर भी नहीं सुधरा LDA, जेनश्‍वर पार्क से अब भी हो रहे वाहन चोरी

क्‍या कहते है जिम्‍मेदार

एलडीए के सचिव अरुण कुमार का कहना है कि उन्‍हें इस बारे में पता नहीं है, जानकारी करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हालांकि वह इस तरह के दावे पहले भी करते रहे है।

अपर सचिव सीमा सिंह ने बताया कि सीएम के यहां प्रेजेंटेशन के लिए बुकलेट अधिशासी अभियंता रोहित खन्‍ना ने छपवाई थी। वही इस बारे में बेहतर बता सकते है।

बुकलेट छपवाने के साथ ही साइकिल ट्रैक का काम देख रहे रोहित खन्‍ना का दावा है कि उन्‍हें खुद भी नहीं मालूम कि किसने ट्रैक की अधूरी जानकारी बुकलेट में जोड़ दी।