विधानसभा में भाषण देते समय नेता प्रतिपक्ष की तबियत बिगड़ी, भर्ती, सदन स्‍थगित, देखें वीडियो

नेता प्रतिपक्ष की तबियत बिगड़ी
तबियत बिगड़ने के बाद रामगोविंद चौधरी को अस्पताल ले जाते नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की अचानक हालत बिगड़ जाने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद उन्‍हें विधानसभा की लॉबी में डाक्टरों द्वारा जांच के बाद सिविल अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया।

वहीं उनकी तबियत बिगडने के चलते सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है। सिविल अस्‍पताल में रामगोविंद चौधरी के भर्ती होने के बाद सपा समेत भाजपा, कांग्रेस के भी दिग्‍गज नेता उन्‍हें देखने पहुंचे। तमाम जांच के बाद नेता प्रतिपक्ष की स्थिति अब सामान्‍य बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में विरोधियों पर गरजे योगी, कहा मुद्दा छोड़ लोग कर रहें व्‍यक्तिगत टिप्‍पणी  

बता दें कि विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का आज अंतिम दिन था। रामगोविंद चौधरी के बाद नेता सदन योगी आदित्यनाथ को चर्चा का जवाब देना था। इसी दौरान करीब साढ़े तीन बजे बोलते-बोलते रामगोविंद चौधरी की तबियत बिगड़ गई, जिसके कारण वह अपनी सीट पर बैठकर भाषण देने लगे।

उनकी स्थिति को देख मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि आप भाषण कर लें और जो कागज पढ़ रहे हैं उसे हमें दे दें, हम जवाब में उसे शामिल कर लेंगे। तभी रामगोविंद चौधरी के चेहरे पर पसीना आता देख सपा व भाजपा के सदस्‍यों ने उनकी डॉक्‍टरों से जांच कराने के साथ ही सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें- विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सपा-कांग्रेस ने किया जोरदार हंगामा

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सिविल अस्‍पताल में नेता प्रतिपक्ष का हालचाल जानने के बाद मीडिया को बताया कि उनकी जांचें की गई हैं, जिनकी रिपोर्ट सामान्‍य है। फिलहाल उनको डॉक्‍टरों ने अब्‍जर्वेशन पर रखा है। छह घंटे बाद डॉक्‍टर निर्णय लेंगे कि उन्‍हें अस्‍पताल में रखना है या छुट्टी देनी है।