लोहिया कर्मी की घर में गला कसकर हत्‍या, पुलिस कर रही पति की तलाश

लोहिया कर्मी की हत्या
सरिता। (फाइल-फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। इंदिरानगर के पंतनगर में बीती रात लोहिया इंस्‍टीच्‍यूट की 32 वर्षीय महिला कर्मी की घर में ही गला कसकर हत्‍या कर दी गयी। बिस्‍तर पर लाश देख परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पति की तलाश कर रही है। आशंका जतायी जा रही है कि अवैध संबंध के शक में पत्‍नी की हत्‍या करने के बाद पति फरार हो गया है।

बताया जा रहा है कि सीतापुर के रेउसा निवासी दिनेश की पत्‍नी सरिता करीब तीन सालों से अपने बेटे अनुराग(8) और कृष्‍णा(6) के साथ पंतनगर स्थित कुलदीप के मकान में किराए का कमरा लेकर रहने के साथ ही लोहिया इंस्‍टीच्‍यूट में आया का काम कर रही थी।

यह भी पढ़ें- इंदिरानगर में शक के चलते पति ने पत्‍नी को लोहे की रॉड से पीटकर मार डाला

लोहिया कर्मी की हत्या
एफआइआर दर्ज कराने इंदिरानगर कोतवाली पहुंचे सरिता के परिजन।

बेटे अनुराग ने बताया कि शनिवार की रात करीब दो बजे वह पेशाब करने उठा था। जिसके बाद वह मां के पास पहुंचा और काफी जगाने पर जब वह नहीं उठी तो उसने घटना की जानकारी पास में ही रहने वाली अपनी मौसी सविता को दी। सविता मौके पर पहुंची तो उसने गले में साड़ी कसी देख इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

हफ्ते भर पहले ही लखनऊ आया था दिनेश

सरिता के रिश्‍तेदारों का कहना था कि दिनेश सरिता के शहर में रहने का विरोध करता था। जिसको लेकर दोनों में झगड़ा भी होता रहता था। करीब एक हफ्ते पहले दिनेश सीतापुर से पत्‍नी के पास पहुंचा था। समझा जा रहा है कि कल रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ होगा जिसके बाद दिनेश सरिता की हत्‍या कर भाग निकला। कुछ लोग हत्‍या के बाद लूट की भी बात कह रहे थे, हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया है।

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध के शक में नरेश ने की थी दूसरी पत्‍नी की हत्‍या, गिरफ्तार

इंस्‍पेक्‍टर इंदिरानगर ने बताया कि पति सरिता के लखनऊ में रहने का विरोध करता था। बहन सविता ने दिनेश पर हत्‍या किए जाने का संदेश जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं। दिनेश के मिलने पर ही मामला पूरी तरह से साफ हो पाएगा।

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर पत्‍नी ने अपने प्रेमियों से कराई थी श्‍यामबाबू की हत्‍या