लखनऊ मेट्रो के एक साल पूरे होने पर योगी ने यात्रियों को मेट्रो एप लॉन्‍च कर दिया तोहफा

मेट्रो एप लॉन्‍च
फीता काटते मुख्‍यमंत्री साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को मेट्रो के एक वर्ष पूरे होने पर यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। साथ ही मेट्रो एप लॉन्च कर मेट्रो के प्रथम फेस के संचालन का भी शुभारंभ किया। साथ ही दूसरे फेस चारबाग से दुबग्गा तक मेट्रो रेल खण्ड के निर्माण का शिलान्यास भी आज किया।

ट्रांसपोर्टनगर डिपो में आयोजित कार्यक्रम में मेट्रो मैन ई. श्रीधरन, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने सीएम संग मिलकर मोबाइल एप लॉन्च कर एक साल में सबसे बेहतर सुविधा और यात्री सहयोग के लिए चारबाग मेट्रो स्टेशन को बेस्ट मेट्रो स्टेशन का अवार्ड भी दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लखनऊ मेट्रो के सफलतम एक वर्ष के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह हम सब के लिए यह क्षण अत्यंत खुशियों वाला है। हम लोगों का सदैव से मानना रहा है कि हम जैसा सिस्टम देना चाहेंगे पब्लिक उसे फॉलो करेगी।

यह भी पढ़ें- जानें मेट्रो के निर्माणाधीन रूट और स्‍टेशनों का निरीक्षण कर क्‍या बोले योगी के मंत्री

उन्‍होंने आगे कहा कि अगर सिस्टम को संचालित करने वाले जीवन को अनुशासित करने का काम करते हैं तो आम जनमानस उसे स्वीकार करते हैं। जनमानस के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा के लिए लखनऊ मेट्रो का बेहतर माध्यम बना है। वहीं एप की विशेषता बताते हुए योगी ने कहा लखनऊ मेट्रो का यह मोबाइल एप न केवल यात्रियों के स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करेगा, बल्कि शहर के कोने-कोने की जानकारी भी देगा।

यह भी पढ़ें- योगी ने काशी को दिया लग्जरी क्रूज का तोहफा, जानें गंगा की लहरों पर नए रोमांच की विशेषता व खर्च

योगी ने आगे कहा कि यूपी में हमारे तीन शहर मेट्रो से जुड़ चुके हैं। आने वाले समय में हम अन्य शहरों को इससे जोड़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें लगता था कि लखनऊ मेट्रो कहीं घाटे का सौदा ना हो जाए लेकिन यह धारणा गलत साबित हुई। लखनऊ की सड़कों से हजारों यात्रियों को मेट्रो ने अपनी ओर खींचा है।

यह भी पढ़ें- अनुपूरक बजट: डिफेंस कॉरिडोर सहित जानें किन योजनाओं पर बरसी योगी की कृपा