JK: तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मारे पांच आतंकी

अल बद्र
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की मुस्‍तैदी ने एक बार फिर आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से लगे वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास शनिवार तड़के आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। भारतीय सुरक्षाबलों ने कार्रवाई में पांच आतंकी मार गिराया।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि तंगधार में तड़के आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया। भारतीय सुरक्षाबलों की कार्रवाई में घुसपैठ के वक्‍त चार आतंकी मारे गए।

यह भी पढ़ें- JK: हिजबुल कमांडर सद्दाम और विवि प्रोफेसर समेत पांच आतंकी ढेर

हालांकि मीडिया में आयी एक रिपोर्ट में बाद में एक और आतंकी के मारे जाने की खबर है,लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। इससे कुछ दिन पहले सेना के जवानों ने सीमा के पास कुछ आतंकियों को देखा था, लेकिन सेना की फायरिंग के बाद वे आतंकी वहां से भाग निकले।

यह भी पढ़ें- JK: आरएस पुरा में पाक की ओर भारी गोलाबारी में एक जवान शहीद, चार नागरिकों की मौत

बता दें कि रमजान के महीने को देखते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री के आग्रह पर केंद्र सरकार ने एकतरफा संघर्ष विराम की घोषणा की थी, जिसके बावजूद पाक लगातार संघर्ष विराम का उल्‍लंघन कर रहा है। इतना ही नहीं 19 मई को पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले सीमा पार से घुसपैठ कर रहे चार पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने ढेर किया था।

यह भी पढ़ें- JK: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद