मैजेंटा लाइन: केजरीवाल को उद्धाटन पर नहीं बुलाने पर मोदी पर भड़की AAP

केजरीवाल की बिगड़ तबीयत
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

दिल्‍ली में आज स्‍वचलित मेट्रो मैजेंटा लाइन के उद्धाटन के अवसर पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण न मिलने पर आम आदमी पार्टी में गुस्‍सा व्‍याप्‍त है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए आप के वरिष्‍ठ नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है। पार्टी ने दिल्‍ली सरकार की ओर से दिया गया 50 प्रतिशत हिस्‍सा वापस मांगा है।

यह भी पढे़ं- केजरीवाल सरकार की बड़ी कार्रवाई, जिंदा बच्‍चे को मृत घोषित करने वाले मैक्‍स अस्‍पताल का लाइसेंस रद्द

आप के वरिष्‍ठ नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह केजरीवाल के प्रति केंद्र के व्‍यक्तिगत ईर्ष्या का भाव जाहिर करने के साथ ही घटिया सोच को दर्शाता है। संजय सिंह ने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी फरीदबाद कॉरिडोर के उद्घाटन के समय भी ऐसा ही हुआ था।

यह भी पढे़ं- मेट्रो का किराया बढ़ने पर केजरीवाल नाराज, मंत्री से कहा उपाय निकालों

वहीं एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवालों पर उन्‍होंने जवाब देते हुए कहा कि इसका यह मतलब है कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र की सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री से बहुत ज्यादा नफरत करती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ बैठना और खड़ा होना भी पंसद नहीं करते हैं।

मालूम हो कि क्रिसमस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया और उसकी पहली सवारी की। इस दौरान मोदी के साथ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, राज्‍यपाल रामनाइक समेत तमाम होग मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं- घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने वाले ‘नेक इंसान’ को केजरीवाल सरकार देगी दो हजार