महापौरों से मुलाकात कर सीएम और प्रदेश अध्‍यक्ष ने याद दिलाया संकल्‍प पत्र

महापौरों से मुलाकात

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में प्रदेश की 16 में से 14 नगर निगम पर भाजपा का झंडा लहराने वाले महापौरों से आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. नाथ पाण्‍डेय ने बीजेपी कार्यालय पर मुलाकात कर न सिर्फ उनका सम्‍मान किया, बल्कि चुनाव से पूर्ण जारी किए गए भाजपा के संकल्‍प पत्र की बात को दोहराते हुए उसे पूरा करने में लग जाने को भी कहा।

यह भी पढ़ें- BJP की प्रचंड जीत पर बोले योगी, विरोधियों की आंख खोलने वाला है परिणाम

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भाजपा की बड़ी सफलता पर विपक्ष का ईवीएम के सिर पर ठीकरा फोडऩा ठीक नहीं है। अगर जरा भी संदेह है तो बसपा सुप्रीमो मायावती अलीगढ़ व मेरठ से जीते अपने महापौर से इस्तीफा दिला दें, हम बैलेट पेपर से चुनाव करा देंगे।

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में नगर निकायों में मिली सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसन्‍नता जाहिर की है। हम सब की जिम्‍मेदारी है कि पीएम द्वारा भारत को विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में किये जा रहे कार्यो को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि नगरीय निकायों में सुशासन तथा विकास को साकार करने की दिशा में आप संकल्प पत्र में घोषित प्राथमिकताओं पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।

यह भी पढ़ें- एक क्लिक पर जानें कितने वोट पाकर जीते बीजेपी के 14 व बसपा के मेयर पद के दो प्रत्‍याशी  

वहीं अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने कहा कि जनता ने आपको जिम्‍मेदारी दी है, इसलिए  महापौर पद संभालने के साथ ही पार्टी द्वारा घोषित संकल्प पत्र का प्राथमिकता से स्वच्छ-सुव्यवस्थित महानगर साकार करने की दिशा में प्राथमिकता से काम करें। इस दौरान भाजपा के तमाम मंत्री व पदाधिकारी भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- स्‍वच्‍छ, स्‍वस्‍थ व हरित नगर के दावे के साथ भाजपा ने जारी किया संकल्‍प पत्र, जानें खास बातें