हमले जारी, केरल के कन्‍नूर में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा को किया गया क्षतिग्रस्‍त

महात्‍मा गांधी की प्रतिमा

आरयू वेब टीम। 

त्रिपुरा मे बीजेपी की जीत के बाद से शुरू हुआ मूर्ती तोड़ने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बोलोनिया लेनिन, कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और तमिलनाडु में पेरियार यूपी के मेरठ में अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के बाद गुरूवार को केरल के कन्नूर में भी प्रतिमा को क्षतिग्रस्‍त करने का एक नया मामला सामने आया है।

आज केरल के कन्नूर में थालिपरंबा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। उपद्रवियों ने यहां महात्‍मा गांधी की मूर्ति के चश्मे को तोड़ दिया, मूर्ति तोड़ने के बाद उपद्रवी फरार हो गए हैं। स्थानीय पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- अब कोलकाता में श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ती की गयी क्षतिग्रस्‍त, कालिख भी पोती

इससे पहले यूपी के मेरठ में अज्ञात व्यक्तियों ने बी. आर. अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया था, जिसका दलितों ने विरोध किया। जिला प्रशासन द्वारा अंबेडकर की नयी प्रतिमा लगाने का आश्‍वासन देने के बाद मवाना में विरोध प्रदर्शन शांत हुआ।

बता दें कि भाजपा पार्टी सचिव एच राजा ने फेसबुक पर एक विवादास्पद पोस्ट किया था। पोस्ट में लिखा था, कि‘ लेनिन कौन है और लेनिन एवं भारत के बीच क्या संबंध है? भारत का कम्युनिस्टों से क्या संबंध है? आज त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा हटायी गयी कल तमिलनाडु में यह ईवी रामासामी की प्रतिमा होगी।’जिसके बाद से ही पेरियार की प्रतिमा से तोड़फोड़ की गयी। हांलाकि राजा ने पोस्ट पर सफाई देते हुए इसके लिए अपने फेसबुक प्रबंधन कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया और अफसोस प्रकट किया।

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में भाजपा की जीत के बाद गिराई गयी लेनिन की मूर्ति, कई जिलों में हिंसा

इसके साथ ही इस मामले पर गृह मंत्रालय ने देश में जगह-जगह तोड़ी जा रही मूर्तियों की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। गृह मंत्रालय ने कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए राज्‍य सरकारों को एडवाइजरी भी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- शरारती तत्‍वों ने राजधानी के चौराहे पर लगी बुद्ध प्रतिमा तोड़ी, तनाव