महेंद्र पाण्‍डेय की विरोधियों को सलाह योग के सहारे दूर करें मनोविकार

मुद्दा विहीन विपक्ष

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले बुधवार को  भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि योग भारत की प्रचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है जो इंसान और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि शास्वत सांस्कृतिक परम्पराओं के संवाहक के रूप में हम सभी की जिम्मेदारी है।

योगी की विशेषता पर बात करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने मीडिया से कहा कि योग शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार के विकारों को दूर करता है वह लोग जो योग का विरोध कर रहे है, उन सभी को मनोविकार दूर करने के लिए योग करना चाहिए। योग विचार, संयम और पूर्णता प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें- संपर्क फॉर समर्थन के लिए राजधानी में निकला योगी का काफिला, इन दिग्‍गजों से की मुलाकात

विरोधियों को निशाने पर लेते हुए डा. पाण्डेय ने कहा कि जहां एक ओर पूरी दुनिया ने जाति, पंथ, मजहब से परे योग के रूप में जनकल्याण को स्वीकार किया वहीं भारत में राजनीतिक विद्वेष के पूर्वाग्रह से ग्रसित लोग योग का विरोध करते रहते हैं। योग भारतीय मूल्यों की दुनिया को सौगात है।

तुष्टिकरण के चलते भारतीय गौरव का करने लगे विरोध

हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने ये भी कहा कि विपक्ष की विडंबना है कि वह तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते इस मुकाम पर पहुंच गया है कि भारतीय गौरव और जनकल्याण के कार्यों का भी विरोध करने लगा है।

प्रधानमंत्री के प्रयास से दुनिया ने स्‍वीकारा योग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से योग को दुनिया भर में स्‍वीकारा भी गया। साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रधानमंत्री के विचारों और प्रयासों को मान्यता देकर 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस शुरू कर भारतीय सांस्कृतिक विरासत को दुनिया में मान्यता दी है। यह हम सभी भारतीयों को गर्वित करता है।

यह भी पढ़ें- चार दिन में दूसरी बार शिक्षामित्रों से मिले योगी, जागी उम्‍मीद, जानें क्‍या हुई बात