फूलपुर में कमल खिलाने के लिए महेंद्र पाण्‍डेय ने रवाना किया विकास रथ

विकास रथ
झंडी दिखाकर विकास रथ को रवाना करते प्रदेश अध्यक्ष व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/फूलपुर। लोकसभा उपचुनाव का समय करीब आते ही राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है। डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कब्‍जे वाली फूलपुर लोकसभा सीट पर कमल खिलाने के लिए आज बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने झंडी दिखाकर विकास रथ रवाना किया है। एलसीडी और साउंड सिस्‍टम से लैस ये रथ न सिर्फ मोदी और योगी सरकार के गुड वर्क को जनता के सामने रखेगा, बल्कि पिछली सपा सरकार की कमियों को भी उजागर करेगा।

यह भी पढ़ें- BJP का पलटवार, फूलपुर-गोरखपुर उपचुनावों से घबराए अखिलेश

फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के केंद्रीय कार्यालय से रथ रवाना करने के बाद महेंद्र पाण्‍डेय ने बताया कि रथ के जरिए मोदी और योगी सरकार की योजनाएं न सिर्फ जन-जन तक पहुंचेंगी बल्कि इससे विपक्ष के काले कारनामें भी जनता के सामने बेनकाब होंगे।

विकास रथ

योगी जी ने सिद्ध किया भारत एक आध्‍यात्मिक राष्‍ट्र

प्रदेश अध्‍यक्ष ने मीडिया से कहा कि आज भी जहां जनता में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कराए गए अनुकरणीय कार्य के वजह से भरोसा कायम है। वहीं योगी जी ने सनातन संस्कृति के सम्मान को बढ़ाने में तत्परता दिखाई है। भगवान राम के प्राकट्य स्थल पर दीपावली उत्सव कर यह सिद्ध किया कि भारत एक आध्यात्मिक राष्ट्र है।

यह भी पढ़ें- 11 मार्च को होगी मुख्‍यमंत्री और केशव मौर्या की अग्निपरीक्षा, आयोग ने किया उपचुनाव का ऐलान

इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र सिंह गौड़, एमएलसी यज्ञदत्त शर्मा मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले योगी हमने विकास को परिवार, जाति या क्षेत्र में नहीं बांटा