रोटी बनाने के विवाद पर निर्माणाधीन मकान में चौकीदार की हत्या, एलडीए-पुलिस छिपा रही मकान मालिक का नाम

निर्माणाधीन

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। गोमतीनगर के विभूतिखण्‍ड में आज तड़के करीब 60 वर्षीय चौकीदार की सिर कूंचकर हत्‍या कर दी गई। निर्माणाधीन मकान में हुई इस घटना के पी‍छे रोटी बनाने का विवाद सामने आया है। घटना को अंजाम देने के बाद चौकीदार के साथ रहने वाला मजदूर फरार बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर जिस मकान में हत्‍या हुई वह भी अवैध बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के रेउसा इलाके के खानपुर निवासी मैकू अहमद उर्फ मैलू कुछ समय से विभूतिखण्‍ड स्थित प्‍लॉट संख्‍या 3/544 पर बन रहे निर्माणाधीन भवन में रहकर चौकीदारी कर रहा था। जबकि रेउसा के महादेऊवा निवासी जवाहरलाल और काशीराम वहीं रहकर मजदूरी करते थे।

यह भी पढ़ें- 67 दिनों में परिवार को बंधक बनाकर तीसरी बड़ी डकैती से दहला गोमतीनगर

काशीराम ने पुलिस को बताया कि कल शाम मैकू और जवाहरलाल ने साथ ही शराब पी थी। उसके बाद रोटी बनाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया तो मैकू ने जवाहर को दो-चार हाथ मार दिया था। आज तड़के सब सो ही रहे थे कि जवाहर ने मैकू के सिर पर फावड़े से ताबड़तोड़ कई वारकर हत्‍या कर दी।

सुबह घटना की जानकारी लगते ही एएसपी नार्थ अनुराग वत्‍स, सीओ गोमतीनगर व एसओ गोमतीनगर ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्‍थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से घटना में इस्‍तेमाल फावड़े को कब्‍जे में ले लिया है।

आखिर माकन मालिक का नाम क्‍यों छिपा रही पुलिस और एलडीए

हत्‍या जैसे गंभीर मामले में गोमतीनगर पुलिस की भी भूमिका काफी संदिग्‍ध नजर आई। घटना के 12 घंटे बाद भी एसओ गोमतीनगर जिस मकान में हत्‍या हुई उसके मालिक का नाम नहीं पता कर सके। एसओ मालिक का नाम बताने की जगह मीडिया को घुमाते रहे। काफी कुरेदने पर एसओ ने कहा कि एडवोकेट राघवेन्‍द्र सिंह मकान बनवा रहे थे, हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि राघवेन्‍द्र मकान मालिक नहीं है। वहीं एसएसपी कैंप से जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई उसमें भी मकान मालिक के नाम का जिक्र नहीं था।

निर्माणाधीन
इसी निर्माणाधीन भवन में की गई मैकू की हत्या।

यह भी पढ़ें- वीसी साहब अवैध निर्माण के लिए सिर्फ जनता नहीं है जिम्‍मेदार

दूसरी ओर एलडीए के इंजीनियर तो पुलिस से भी आगे निकले क्षेत्रिय एई संजय नादर ने इस बारे में जेई वीके गुप्‍ता को जानकारी होने की बात कही। दूसरी ओर वीके गुप्‍ता ने करीब साल भर से भवन में चल रहे निर्माण की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। भवन के नक्‍शे के बारे में जेई ने सोमवार को कार्यालय खुलने पर पता चलने की बात कहकर पल्‍ला झाड़ लिया। चर्चाओं के अनुसार निर्माणाधीन मकान सरकारी विभाग के किसी इंजीनियर का है। जिसे एलडीए के मानकों को किनारे कर बनवाया जा रहा था।

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है, जल्‍द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एएसपी नार्थ अनुराग वत्‍स

यह भी पढ़ें- भ्रष्‍टाचार पर LDA VC की मातहतों को चेतावनी, पकड़े गए तो बख्‍शे नहीं जाओगे