जम्‍मू-कश्‍मीर: गृहमंत्री की हरि झंडी के बाद सेना ने शुरू किया ऑपरेशन ऑल आउट, मारे चार आतंकी

आतंकियों से सेना की मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्‍मू-कश्‍मीर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सीजफायर समाप्‍त करने की हरि झंडी के बाद सेना ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों ने सोमवार को ऑपरेशन ऑल आउट चलाते हुए चार आतंकियों को मार गिराया है।

गृहमंत्री से निर्देश मिलने के अगले दिन सोमवार की सुबह बांदीपुरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए इनकाउंटर में यह सफलता मिली है। वहीं चार आतंकियों को मार गिराने के बाद भी सेना लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी है।

यह भी पढ़ें- आखिरकार जम्‍मू-कश्‍मीर में खत्‍म हुआ सीजफायर, गृहमंत्री ने सेना को दिए आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

दूसरी ओर बिजबेहरा इलाके में भी आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना के जवानों ने इलाके को सोमवार को घेरे रखा है। समझा जा रहा है कि आज ही कुछ और आतंकी भी मुठभेड़ में मारे जा सकते है।

यह भी पढ़ें- ईद पर घर पहुंचा जांबाज औरंगजेब का पार्थिव शरीर, सैन्‍य सम्‍मान के साथ किया गया सुपुर्द-ए-खाक

बताते चलें कि रामजान के पाक महीने में मोदी सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर में युद्ध विराम लागू कर दिया था। सरकार ने ये फैसला इलाकाई नागरिकों की सहूलियतों को देखते हुए उठाया था, हालांकि आतंकियों ने इसका गलत फायदा उठाते हुए पूरे महीने जम्‍मू-कश्‍मीर में जमकर उत्‍पात मचाया।

यह भी पढ़ें- J-K: ईद के दिन पाक की गोलाबारी में जवान शहीद, नमाज के बाद सुरक्षबलों से झड़प में युवक की भी मौत, तीन घायल

इस दौरान आतंकी हमलों में काफी बढ़ोतरी हो गयी, सेना के जवानों पर हमला कर उनकी हत्‍या की गयी। साथ ही जहां-तहां आतंकियों ने हमले किए, इतना ही नहीं राइजिंग कश्‍मीर समाचार पत्र के संपादक तक की हत्‍या कर दी।

यह भी पढ़ें- J-K: आतंकियों ने किया पुलवामा-अनंतनाग में हमला, दो जवान शहीद, 14 घायल