मतदाता जागरूकता के लिए छात्राओं ने निकाली रैली, DM ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना, देखें वीडियो

मतदान जागरूकता
जागरूकता रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना करते जिलाधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में सही प्रत्‍याशी को वोट देने के लिए जनता को जागरूक करने के लिए आज ‘अच्छे को चुनेंगे, सच्चे को चुनेंगे’, ‘वोट दो हाथ से नेता जी को बात से’ व ‘जागो मतदाता जागो’ के नारों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सैकड़ों छात्रों ने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म(एडीआर)-यूपी इलेक्शन वाच के बैनर तले जागरुकता रैली निकाली। रैली को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने अपने आवास से झंडी दिखा कर रवाना किया।

डीएम आवास से शुरु हुई रैली यूपी प्रेस क्लब, लालबाग, नावेल्टी सिनेमा होते हुए जीपीओ पर समाप्‍त हुई। जहां नेशनल पीजी कॉलेज की छात्राओं ने नुक्‍कड़ नाटक पेश कर भी लोगों को सही प्रत्‍याशी को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

 यह भी पढ़ें- राजधानी के मेयर बनने की दौड़ में सभी बेदाग, 19 में से दस करोड़पति प्रत्‍याशी लगा रहे जोर: ADR

मतदान जागरूकता
नुक्काड़ नाटक पेश करती छात्राएं।

रैली में लखनऊ विश्वविद्यालय, नेशनल पीजी कालेज, डीएवी कालेज, संस्कृत पाठशाला, नारी शिक्षा निकेतन, महिला कॉलेज और गुरु नानक गर्ल्‍स कालेज की छात्राएं भी शामिल थीं।

छात्राओं ने रास्ते में लोगों को मतदाता जागरुकता से संबंधित एडीआर के हैंडबिल बांटी। इस मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए एडीआर, यूपी इलेक्शन वाच की स्टेट एसोसिएट रश्मि शर्मा व समन्वयक अनिल शर्मा ने कहा कि सही और सच्चे का चयन ही लोकतंत्र को मजबूत करेगा। रैली में एडीआर, यूपी इलेक्शन वाच की ओर से मंजू पाठक, संतोष श्रीवास्तव आदि भी शामिल रहे।

वहीं दूसरी ओर आज यूपी इलेक्शन वाच की ओर से अंबेडकर विश्वविद्यालय में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। एडीआर यूपी के समन्वयक अनिल शर्मा ने युवा संवाद में शामिल नौजवानों के मतदान, मतदाता अधिकार व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए और उन्हें चुनाव को प्रभावित करने को तौर तरीकों के बारे में जानकारी दी।

 यह भी पढ़ें- करोड़पतियों को टिकट देने में BJP, तो दागियों के मामले में BSP नम्‍बर वन: ADR