मायावती ने कहा, BJP से गठबंधन से अच्छा विपक्ष में बैठूंगी

मायावती
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

कानपुर। विरोधियों के लगातार भाजपा से मिले होने के आरोप पर आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने तगड़ा जवाब दिया। कानुपर के इण्‍टर कालेज में आयोजित जनसभा में मायावती ने स्थिति साफ करते हुए कहा कि उन्‍हें पूरा भरोसा है कि बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

इसके बाद भी मै जनता के साथ ही हवाबाजी करने वाले विरोधी नेताओं को बता देना चाहती हूं कि अगर बहुमत में थोड़ी भी सीटें कम रही तो वह भाजपा से समर्थन लेने वाली नहीं है, इसके अलावा किसी भी परिस्थिति में वह भाजपा को समर्थन नहीं देगी। भाजपा आरक्षण विरोधी व न सिर्फ संघ के बताए रास्‍ते पर चल रही है, बल्कि उसने दलितों पर भी अत्‍याचार किए है।

वह सपा के साथ भी सरकार नहीं बनाएंगी। पूर्व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने ही उनके ऊपर हमला कराया था, ऐसे में उनके साथ भी सरकार बनाने का सवाल ही नहीं उठता। रही बात कांग्रेस की तो वह पहले से ही बुरी हालत में है।

खुद को बसपा से हारता देख अब विरोधी सोशल मीडिया समेत अन्‍य माध्‍यमों से अफवाह फैला रहे है कि चुनाव के बाद बसपा भाजपा से मिल जाएगी लेकिन इस बात में जरा भी सच्‍चाई नहीं है। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने बेबाकी से कहा कि सरकार बने या न बने वह इन लोगों के साथ मिलकर सरकार बनाने से बेहतर विपक्ष में बैठना पसंद करेंगी।

उन्‍होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में बसपा को झमाझम वोट मिले है। यह बात जानकर बीजेपी के नेताओं की नींदे उड़ी हुई है। इसके बाद भी पोल न खुले और उनके लोगों में उत्‍साह बना रहे इसके लिए अगले दिन अमित शाह ने पत्रकारों से कहा कि उन्‍हें बहुत सीटें मिलने वाली है। इस दौरान अमित शाह के चेहरे से हवाईयां उड़ी हुई थी।

जनसभा में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्‍होंने बसपा को वोट देने की अपील की। अपने भाषण के दौरान मायावती ने प्रधानमंत्री और उनकी नोटबंदी समेत अन्‍य नीतियों पर भी निशाना साधा।