मायावती का बड़ा फैसला, राहुल पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने पर जय प्रकाश को उपाध्‍यक्ष और कोऑर्डिनेटर पद से हटाया

हाथी की मौत

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने जय प्रकाश सिंह को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्‍यक्ष और कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है। हटाने का बड़ा फैसला लेने के साथ बसपा सुप्रीमो ने अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्तां को भविष्‍य में बोलने के लिए एक गाइडलाइन भी जारी की है।

मायावती नें मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर कहा कि उन्‍हें कल बीएसपी के कार्यकर्ता-सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह द्वारा विपक्ष के खिलाफ दिए गए भाषण के बारे में जानकारी मिली थी, जो बसपा की विचार धारा के खिलाफ है।

साथ ही जय प्रकाश सिंह के बयान को उनकी व्‍यक्तिगत राय बताते हुए मायावती ने यह स्‍पष्‍ट किया कि ये जय प्रकाश  की व्यक्तिगत सोच की उपज हैं तथा बसपा की सोच व नीतियों के विरूद्ध भी हैं, जिसे गम्भीरता से लेते हुए पार्टी व मूवमेन्ट के हित में हाल ही में बने बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह को उनके इस पद के अलावा राष्ट्रीय कोऑडिनेटर के पद से भी तत्‍काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

नेताओं को दी चेतावनी

मायावती ने कहा आज मैं मीडिया के माध्यम से पूरे देश में, अपनी पार्टी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व नेताओं को भी यह चेतावनी देती हूं कि वो बीएसपी की हर छोटी-बड़ी मीटिंग व कैडर-कैम्प एवं जनसभा आदि में भी केवल बीएसपी की विचारधारा, नीतियों व मूवमेन्ट के बारे में अपनी बातें रखें, लेकिन उनकी आड़ में दूसरों के सन्तों गुरूओं व महापुरूषों के बारे में अभद्र एवं अशोभनीय भाषा का कतई भी इस्तेमाल ना करें।

यह भी पढ़ें- मायावती का मोदी और बीजेपी पर निशाना, हिन्‍दु-मुस्लिम का छेड़ा गया राग, इसी साल कराया जा सकता है लोकसभा चुनाव

बसपा सुप्रीमो ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश व देश के अन्य राज्यों में भी किसी भी पार्टी के साथ जब तक चुनावी गठबंधन की घोषणा नहीं हो जाती है, तो तब तक पार्टी के लोगों को गठबंधन के बारे मे कुछ भी बात, किसी भी स्तर पर नहीं करनी चाहिए। यह सब पार्टी के लोगों को अपनी पार्टी की हाईकमान पर ही छोड़ देना चाहिए।

मीडिया को भी लिया आड़े हाथ

साथ ही मायावती ने पार्टी के खासकर वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों को आज यह भी सलाह दी कि उन्हें विशेष कर महत्वपूर्ण विषयों पर तथा प्रेसवार्ता में भी ज्यादातर अपनी बातों को लिखकर ही रखना व बोलना चाहिए। ताकि खासकर जातिवादी मीडिया व हमारी विरोधी पार्टियों को फिर किसी भी प्रकार से हमारी पार्टी के बारे में कोई भी गलत बात कहने व प्रचार करने का मौका न मिल सके।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, लखनऊ विधानसभा की पांच सीटो के उम्‍मीदवार बसपा से निष्‍कासित

बता दें कि सोमवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर ​जयप्रकाश सिंह और वीर सिंह ने राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी विदेशी मूल की हैं, लिहाजा राहुल गांधी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। दोनों नेताओं का कहना था कि मौजूदा वक्त की मांग है कि मायावती देश की प्रधानमंत्री बनें।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, चुनाव करीब है तो प्रधानमंत्री को याद आ रहें संत कबीर