मायावती ने पूर्व सांसद समेत बसपा के तीन दिग्‍गजों को किया पार्टी से बाहर

मुस्लिमों पर ज्‍यादती

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। 2019 के लोकसभा की चुनावी तैयारी में जुटी बसपा सुप्रीमो मायावती के तेवर एक बार फिर सख्‍त होते नजर आ रहें हैं। पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर मायावती की नजरें इस बार पार्टी के तीन कद्दावर नेताओं पर टेढ़ीं हो गई हैं।

मायावती ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व सांसद कैसरजहां, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामहेत भारती और पूर्व विधायक जासमीर अंसारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बसपा से बाहर कर दिया है। ये तीनों ही नेता सीतापुर जिले के हैं। मायावती के इस कदम से बसपा नेताओं के खेमें में हलचल मच गयी है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने अब इन दिग्‍गज मुस्लिम नेताओं को किया पार्टी से बाहर, छुट्टी रद्द करने पर योगी सरकार पर भी बरसी

पार्टी से बाहर किए गए दिग्‍गजों की बात करें तो कैसरजहां 2009 में पहली बार बसपा के टिकट पर सांसद चुनी गई थीं। जबकि उनके पति जासमीर अंसारी 2007 में लहरपुर सीट से विधायक चुने गए थे।

पति-पत्‍नी के अलावा रामहेत भारती हरगांव विधानसभा क्षेत्र से एक-दो नहीं बल्कि तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। हालांकि उनकी ये योग्‍यता भी मायावती के गुस्‍से से उन्‍हें नहीं बचा सकी।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, लखनऊ विधानसभा की पांच सीटो के उम्‍मीदवार बसपा से निष्‍कासित