मिलिए असली मोगली से, जंगल में खूंखार जानवरों के साथ हुई बड़ी

tippi
फोटो:सिल्वी रॉबर्ट/एलन डेग्रे

आरयू वेब टीम।

जंगल बुक पर आधारित कार्टून कैरेक्‍टर मोगली लोगों के बीच आज भी प्रिय बना है। खूंखार जानवरों से खेलने वाला मोगली घटना वश जंगल में पला-बढ़ा जो की एक कल्‍पना पर आधारित है, लेकिन आपको यह सुनकर हैरत होगी कि रियल लाइफ में भी एक मोगली है, जो एक लड़की है।

tippi
फोटो:सिल्वी रॉबर्ट/एलन डेग्रे

टिप्‍पी नाम की लड़की दस साल अफ्रीका के घने जंगलों में खूंखार जानवरों के साथ खेलती हुई बड़ी हुई है। जंगल के खूंखार जानवर शेर, चीते, हाथी, सांप, शुतुरमुर्ग के साथ मस्‍ती करना टिप्‍पी का शौक बन गया। अपने इसी अनोखी विशेषता के कारण टिप्‍पी दुनिया भर में असली मोगली की पहचान से फेमस हो रही। उसके इस हैरतअंगेज अंदाज और हिम्‍मत के पीछे उसके माता-पिता हैं।

जहां मां-बाप अपने बच्‍चों को हर खतरे से दूर रखते हैं, वहीं टिप्‍पी के माता-पिता सिल्‍वी रॉबर्ट व एलन डेग्रे ने अपनी नन्‍ही टिप्‍पी को खतरों के बीच पाला। पेशे से फोटोग्राफर्स मां-बाप ने टिप्‍पी को ऐसे अनोखी जिंदगी शुरू करने के लिए तैयार किया है। सिल्‍वी और एलन ने टिप्‍पी के जन्‍म के बाद से दस साल अफ्रीका के जंगल में बीताकर उसके जीवन के इन अनोखे पलों को अपने कैमरे में कैद किया।

tippi
फोटो:सिल्वी रॉबर्ट/एलन डेग्रे

नामीबिया में जन्‍मी टिप्‍पी अब बड़ी हो गई हैं। माता-पिता के साथ अफ्रीका की इस रोचक यात्रा को वह एक बुक की शक्‍ल दे चुकी हैं। जिसका नाम ‘टिप्‍पी माई बुक ऑफ अफ्रीका’ है।

इसमें वह जंगल में अपने दोस्‍त हाथी, सांप और शुतुरमुर्ग के अलावा अन्‍य जानवरों के साथ अपनी जिंदगी के शुरूआती 10 साल गुजारती नजर आ रही है।