पीएम मोदी का ऐतिहासिक फैसला, देश में 500 और हजार के नोट बंद

हंदवाड़ा

आरयू नेशनल डेस्‍क।

देश में छिपे काला धन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मंगलवार की रात ऐतिहासिक फैसला लेते हुए रात 12 बजे से 1000 और 500 के नोटों के संचालन को बंद करने की घोषणा की है। पड़ोसी देशों से आ रही फेक इंडियन करेंसी और आतंकियों के काला धन इस्‍तेमाल करने की वजह भी पीएम ने नोट बंद करने की बताई। प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है। दूसरी ओर आरबीआई जल्‍द ही 500 के साथ 2000 हजार के नए नोट जारी करेगा। आईयें नजर डालते है कुछ प्रमुख बातों पर जो प्रधानमंत्री ने टीवी चैनल के माध्‍यम से देश की जनता से कही।

  • 1000 तथा 500 रुपये के पुराने नोट बंद करने के बावजूद अगले 72 घंटे यानी 11 नवंबर की मध्य रात्रि तक सरकारी अस्पतालों, सहकारी दुकानों, सरकारी बसों, रेलवे, हवाई अड्डों, पेट्रोल पम्प और डॉक्टर के पर्चे पर केमिस्ट की दुकानों पर स्वीकार किए जाएंगे।
  • कल सारे बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा एटीएम भी काम नहीं करेंगे। कुछ जगाहों पर 10 को भी एटीएम काम नहीं करेंगे।
  • सरकारी बसों, रेल तथा हवाई जहाज के टिकट खरीदने में इन नोटों को सिर्फ नकदी में ही स्वीकार किया जाएगा।
  • 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये, एक रुपये के नोट और सभी सिक्के प्रचलन में रहेंगे और वैध होंगे।
  • लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने-अपने बैंकों और डाकघरों से नोट बदलने के साथ ही जमा भी कर सकते है।
  • विशेष परिस्थितियों में जो लोग 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा पाएंगे, वे पहचान पत्र दिखाकर रिजर्व बैंक में 31 मार्च 2017 तक भी नोट बदल सकते है।
  • 2000 रुपये और 500 रुपये के नये नोट जारी किए जाने की घोषणा की।
  • इन्‍टरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे या जा रहे लोगों के पास यदि पुराने नोट हैं तो ऐसे नोटों की 5000 रुपये तक की राशि को नये और मान्य नोटों से बदलने की सुविधा दी जाएगी।