मोदी का स्वागत कर राहुल ने पूछा स्विटजरलैंड से लाएं हैं कालाधन

भारतीय रिजर्व बैंक
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्‍व आर्थिक मंच की सालाना शिखर बैठक में भाग लेकर वापस लौटे हैं। उनकी वापसी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  ने तंज कसते हुए स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में जमा कालाधन लाने की बात कही है।

राहुल ने मोदी की दावोस यात्रा पर लगातार दूसरे दिन सोशल मीडिया के जरिए हमला किया है। बुधवार को किए अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा है, ‘स्विटजरलैंड से वापसी पर स्वागत है। कालाधन के बारे में आपके वादे की जल्दी से याद दिलाना चाहता हूं। भारत के युवा इस बात पर हैरत जता रहे हैं कि क्या आप अपने विमान में कुछ (कालाधन) वापस लाए हैं?

यह भी पढ़ें- कालाधन खपाने के लिए भाजपा ने देश भर में खरीदी जमीन: कांग्रेस

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह दावोस के लोगों को बताएं कि भारत की एक फीसद आबादी के पास देश की कुल संपदा का 73 फीसद क्यों हैं? उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘प्रिय प्रधानमंत्री, स्विटजरलैंड में स्वागत है। कृपया दावोस को बताइए कि भारतीय आबादी के एक प्रतिशत को उसकी संपदा का 73 प्रतिशत क्यों मिल रहा है।

राहुल ने सवाल करते हुए कहा कि मैं आपके लिए पहले से तैयार संदर्भ के लिए एक खबर नत्थी कर रहा हूं।’ इस खबर में आक्सफैम सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है कि 2017 में भारत में सृजित कुल संपदा का 73 फीसद भाग देश की एक फीसद अमीर आबादी के पास है।

यह भी पढ़ें- राहुल ने पूछा मोदीजी चार कंपनियों की जेबें क्यों भरी