मोदी ने ब्रिटेन की पीएम टेरीजा से नाश्‍ते पर की मुलाकात, नौ समझौतो पर हुए हस्‍ताक्षर ‍

ब्रिटेन की पीएम
क्रिक संस्थान को देखते पीएम मोदी।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत और ब्रिटेन ने तकनीकी, व्यापार और निवेश के मुद्दों सहित नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। साथ ही अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर होने वाले अपराधों को खत्म करने के उद्देश्य से सूचना के आदान-प्रदान और सहयोग के लिए भी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

यह भी पढ़ें- मोदी का पाक पर निशाना, आतंकवाद निर्यात करने वाले को करारा जवाब देगा भारत

इतना ही नहीं, दोनों देशों ने साइबर संबंधों के साथ ही स्वतंत्र, मुक्‍त, शांतिपूर्ण और सुरक्षित साइबर स्पेस के संबंध में समझौते के अलावा, साइबर सुरक्षा प्रबंधन पर भी समझौते किए।

आज सुबह सबसे पहले मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे से उनके सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में नाश्‍ते पर मुलाकात की। ब्रिटिश पीएम ने गर्मजोशी के साथ मोदी से हाथ मिलाकर कहा कि लंदन में आपका बहुत स्वागत है।इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, कट्टरवाद और ऑनलाइन कट्टरवाद पर भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें- गौरव: भारत समेत 14 देशों के 31 सेटेलाइट लांच कर इसरो ने रचा इतिहास

वहीं टेरीजा से मुलाकात के बाद मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी कई मुद्दों पर लाभकारी बातचीत हुई है। उन्हें भरोसा है कि इस मुलाकात से दोनों देशों के संबंधों में नई ऊर्जा आएगी।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के मैनचेस्‍टर में कॉन्‍सर्ट के दौरान आतंकी हमला, 19 की मौत 50 घायल