मोदी ने की युवा उद्यमियों से बात, कहा हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं देने वाला

संसदीय दल की बैठक
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरीए अपनी योजनओं का फीड बैक लाभार्थियों से ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बुधवार सुबह वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्‍यम से युवा उद्यमियों से बात की। मोदी ने उन उद्यमियों से बात की जिन्‍होंने स्टार्ट अप इंडिया के तहत अपना स्वरोजगार स्थापित करने का काम किया है।

बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि आज हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा है। हमारे देश की गिनती दुनिया के सबसे युवा देशों में की जाती है। उन्‍होंने कहा कि पिछले चार साल में सरकार ने युवाओं की ताकत को बढ़ाने के लिए काम किया है। स्टार्ट अप इंडिया की शुरुआत करने का उद्देश्‍य युवा को शक्ति प्रदान करना था।

यह भी पढ़ें- सिंगापुर पहुंचे मोदी ने कहा तकनीकी क्षेत्र में साझेदारी से मिल रही नई ऊर्जा

मोदी ने आगे कहा कि पहले स्टार्ट अप सिर्फ टियर-एक सिटी में होते थे, लेकिन हमने बल दिया कि इसे टियर-टू, टियर-थ्री में ज्यादा स्टार्ट अप हो सके। आज देश में सिर्फ शहर नहीं बल्कि गांवों के युवा भी आगे आ रहे हैं।

वहीं कुछ आकंड़ों को जारी करते हुए मोदी ने कहा कि अभी तक जो स्टार्ट अप शुरू हुए हैं उनमें से 45 प्रतिशत महिलाओं के द्वारा शुरू किए गए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने देश के कई हिस्सों में युवाओं से सीधे बात की और उनके अनुभव को जाना।

यह भी पढ़ें- वोट बैंक की राजनीति के लिए सुल्‍तानों की जयंती मना रही कांग्रेस: मोदी

नमो ऐप से स्टार्टअप के क्षेत्र में कदम रखने वाले युवाओं से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम समझते हैं कि युवाओं को अपने स्टार्टअप के लिए धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। यही कारण है कि और अधिक युवाओं को नवीनता और विचार करने की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा ‘धन का निधि’ शुरू किया गया है।

बता दें कि मंगलवार को भी पीएम मोदी ने नमो ऐप के ही माध्‍यम से आवास योजना के लाभार्थियों से बात की थी। वहीं नमो ऐप के माध्‍यम से उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, स्किल इंडिया सहित कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से बात कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- चार साल पूरे होने पर सीएम योगी और महेंद्र पाण्‍डेय ने बताया मोदी सरकार का गुडवर्क, आप भी जानें