मोदी सरकार के खिलाफ अब माकपा ने दिया अविश्‍वास प्रस्ताव का नोटिस

अविश्वास प्रस्ताव

आरयू वेब टीम। 

अब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा है। लोकसभा में माकपा संसदीय दल के नेता पी करुणाकरन की ओर से लोकसभा महासचिव को आज इस बाबत पत्र भेजा गया।

उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही संचालन की प्रक्रिया संबंधी नियम 198 बी के तहत भेजे गए नोटिस में महासचिव से अविश्‍वास प्रस्ताव को सदन की 27 मार्च की संशोधित कार्य सूची में शामिल की मांग की है।

यह भी पढ़ें- NDA से अलग हुई TDP ने BJP का मतलब बताया जनता ब्रेक प्रॉमिस, अविश्‍वास प्रस्‍ताव का ऐलान

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा है। महासचिव को भेज गए पत्र में लोकसभा की कार्यवाही संचालन की प्रक्रिया संबंधी नियम 198 बी के तहत भेजे गए नोटिस में महासचिव से अविश्वास प्रस्ताव को सदन की 27 मार्च की संशोधित कार्यसूची में शामिल की मांग की गयी है।

मीडिया को बताया गया कि पार्टी की ओर से इन मुद्दों के हवाले से सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। बताते चलें कि इससे पहले कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव का नोटिस दे चुकी है।

यह भी पढ़ें- BJP पर राहुल का हमला, 39 भारतीयों की हत्‍या को छिपाने के लिए FB डेटा लीक की गढ़ी गई कहानी