मोदी-योगी का पोट्रेट बनाने वाले दसवीं के छात्र को योगी सरकार देगी दो लाख रुपए

मोदी-योगी का पोट्रेट

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि प्रदेश सरकार नेतृत्व द्वारा कलाकारों को प्रोत्साहित करना सराहनीय कदम है। प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बलिया जनपद के सहतवार निवासी विजय कुमार गुप्ता के पुत्र कालीचरण सर्वोदय इण्टर कालेज 10वीं कक्षा का छात्र है तथा सुंदर चित्र बनाने का सिद्धहस्त कलाकार है।

योगी को किया था गिफ्ट

कालीचरण ने 14 जनवरी को मुख्यमंत्री को गोरखपुर में उनके आवास पर मिलकर पोट्रेट भेंट किया था। कालीचरण के सुन्दर चित्रकारी के लिए योगी आदित्यनाथ ने दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत किया है।

यह भी पढ़ें- कृषि निदेशालय में शिकायत पर योगी के मंत्री ने मारा छापा, हड़कंप, देखें तस्वीरें

कला में और निखार पैदा करेगा सीएम का यह कदम

प्रदेश मीडिया प्रभारी ने सराहना करते हुए आगे कहा कि सीएम का यह कदम न सिर्फ अत्यंत सहराहनीय है, बल्कि यह प्रोत्साहन प्रदेश की कला क्षेत्र की प्रतिभाओं में और निखार पैदा करेगा तथा कला को समृद्ध करेगा।

दोनों डिप्‍टी सीएम का भी पोट्रेट बना चुका है कालीचरण

हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इसके अलावा कालीचरण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव पोट्रेट प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर को आज भेंट किया है। साथ ही वह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर का सुन्दर सजीव पोट्रेट भी बनाकर भेंट कर चुका है।

यह भी पढ़ें- स्टार्टअप क्लॉस का उद्धाटन कर बोले योगी, आपका एक आइडिया दिला सकता है नया मुकाम