मुलायम ने कहा जिसने बाप को धोखा दिया उस पर कैसे करेगा भरोसा कोई

बाप को धोखा
लोहिया ट्रस्ट में प्रेसवार्ता के दौरान मुलायम सिंह यादव व अन्य ।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। तमाम अटकलों के बाद आज सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने नई पार्टी बनाने की बात को फिलहाल नकार दिया। वहीं अपने पुत्र अखिलेश यादव पर पत्रकारों के सामने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की।

उन्‍होंने खुद को दोबार सपा अध्‍यक्ष बनाए जाने के सवाल पर कहा कि तीन महीने के लिए सपा अध्‍यक्ष का पद मांगा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसने बाप को धोखा दिया कोई उस पर कैसे भरोसा करेगा, इंसान को बात का धनी होना चाहिए। साथ ही उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उनके बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो देश के सबसे बड़े नेता ने भी कह दिया कि जो बाप का नहीं वह किसी का नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें- राज्‍य सम्‍मेलन में बोले अखिलेश भाजपा को वोट देकर पछता रही जनता

अखिलेश को आर्शीवाद के नाम पर मुलायाम सिंह ने कहा कि बेटे के रूप में आर्शीवाद उनके ऊपर रहेगा, लेकिन वह अखिलेश के कई निर्णयों से सहमत नहीं है। वह निर्णय कौन से हैं इस सवाल पर मुलायम बोले कि जल्‍द ही वह पत्रकारों के सामने फिर आएंगे और इस बात को भी बता देंगे। अनुमान के उलट लोहिया ट्रस्‍ट में आयोजित प्रेसवार्ता में उनके साथ शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद नहीं रहे। सपा संरक्षक ने बताया शिवपाल जरूरी काम से मैनपुरी में है।

यह भी पढ़ें- ‘श्‍वेत पत्र’ पर अखिलेश का पलटवार, काम नहीं अफीमी मुद्दा उठाकर BJP करेगी जीत की कोशिश

मोदी और योगी सरकार पर बोला हमला

प्रेसवार्ता की शुरूआत में मुलायम सिंह यादव ने भाजपा की राज्‍य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार के तीन वर्ष से ज्‍यादा के कार्यकाल में कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ गए। नोटबंदी से लोगों की कमर टूट गई अब निचले तबके के लोगों के लिए राहत पैकेज की व्‍यवस्‍था की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- जो पिता की बात पूरी नहीं कर सका वह जनता का काम क्‍या करेगा: मोदी

वहीं उन्‍होंने योगी आदित्‍यनाथ को निशाना बनाते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश सरकार भी ठीक से काम नहीं कर पा रही है यहां संप्रादायिकता बड़ी है। लोगों का इससे सामना रोजाना हो रहा है। बीएचयू में चल रहे बवाल पर मुलायम सिंह ने कहा कि बीएचूय में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। उनसे छेड़खानी हो रही है और प्रतिरोध करने पर पुलिस-प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की जा रही है। इन हालात को देखते हुए समझा जा सकता है कि उत्‍तर प्रदेश मे कानून का शासन खत्‍म हो गया है।

यह भी पढ़ें- BHU बवाल: बोली छात्राएं हमे पैरों से कुचला गया, पत्‍थर और डंडे भी पुलिस ने बरसाए, देखें वीडियो

गांव, शहर तो छोडि़ए राजधानी में ही बिजली नहीं

मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश की बिजली व्‍यवस्‍था का हाल बताते हुए भी योगी सरकार को निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा कि इस सरकार में शहर और गांव को तो छोडि़ए राजधानी के लोग भी बिजली नहीं आने से परेशान है।

यह भी पढ़ें- मात्र एक शर्त पर शिवपाल अखिलेश से समझौते को तैयार

शिक्षामित्रों और किसानों के मुद्दे पर बोले…

वहीं उन्‍होंने शिक्षामित्र और किसानों के मुद्दे को लेकर भी योगी सरकार को निशाने पर लिया। सपा के पूर्व मुखिया ने कहा कि रोजगार के नाम पर शिक्षामित्रों से और कर्ज माफी के नाम पर किसानों से छल किया गया है। साथ ही उन्‍होंने योगी सरकार से दवाई, पढ़ाई और सिचाई मुफ्त करने की भी मांग की।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का शिवपाल पर तंज रहना होगा नकली समाजवादियों से सावधान

देशहित में एक हो समान विचारधारा वाले लोग

मुलायम सिंह यादव ने मोदी और योगी सरकार की कमियां गिनाने के बाद कहा कि इन हालात में समान विचारधारा वाले लोगों को देशहित में एक होने की जरूरत है। वहीं उन्‍होंने लोगों से सपा से जुड़ने की भी अपील की।

यह भी पढ़ें- गलत नहीं था नई पार्टी बनाने का अंदाजा, सामने आया मुलायम सिंह का प्रेस नोट, आप भी पढ़ें