मुलायम ने कहा कश्‍मीर के हालात से निपटने के लिए सेना को मिले पूरी छूट

कश्मी़र

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कश्‍मीर के लगातार बिगड़ रहे हालातों के बीच समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने इस पर बयान दिया है। पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह ऐशबाग स्थित ईदगाह में लोगों को आज ईद की बधाई देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि कश्मीर के हालात से निपटने और शांति बनाए रखने तथा अलगाववादियों से सख्ती से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़े- छात्र-छात्राओं को गंभीर धाराओं में भेजा गया जेल, अखिलेश ने कहा योगी सरकार का लोकतंत्र में नहीं है भरोसा

राष्ट्रपति चुनाव के बारे में पत्रकारों के सवाल करने पर मुलायम सिंह बोले कि फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। हालांकि वह पहले ही रामनाथ कोविंद को समर्थन की बात कह चुके है।

यह भी पढ़े- ‘चापलूसी-चुगलखोरी’ की वजह से परिवार में हुआ झगड़ा, अखिलेश से बात करने को तैयार: शिवपाल

मुलायम से पहले उनके पुत्र सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी ईदगाह पहुंचकर जा चुके थे। ईदगाह पहुंचने पर पूर्व मुख्‍यमंत्री ने योगी आदित्‍यनाथ के वहां नहीं पहुंचने पर सवाल भी उठाए। उन्‍होंने के कहा कि ईद की बधाई देने मुख्‍यमंत्री यहां आते रहे हैं।

यह भी पढ़े- श्रीनगर में आतंकियों ने किया CRPF पर हमला, SI शहीद, दो जवान घायल

हालांकि उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा राज्‍यपाल रामनाईक ने भी ईदगाह पहुंचकर मुसलमानों को ईद की बधाई दी। दिनेश शर्मा ने गंगा जमुनी तहजीब का जिक्र करते हुए कहा कि यह अली और बजरंग बली की धरती हैं।

यह भी पढ़े- योगी सरकार की वजह से प्रदेश में व्‍याप्‍त है आतंक: अखिलेश यादव