झारखंड में नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया रेल ट्रैक

नक्सेलियों ने विस्फोट कर उड़ाया रेल ट्रैक

आरयू वेब टीम।

नक्‍सलियों ने बार फिर झारखंड को दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया है। बीती रात धनबाद रेल रूट के हजारीबाग रोड स्टेशन के पास विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ाया, तो वहीं दूसरी ओर गिरिडीह में बिरनी के डीजल पम्प को फूंक डाला। प्रशासन ने सर्तकता दिखाते हुए हालात पर काबू पा लिया है और रेल पटरी को दुरुस्त कर रेल सेवा बहाल की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सुकमा में नक्‍सलियों का CRPF पर हमला, 25 जवान शहीद

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीती रात नक्सलियों ने विस्फोट कर चिचाकी और कर्माबांध रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक उड़ाया। जिसके कारण हावड़ा-नई दिल्ली रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित हो गई है। विस्‍फोट के बाद से देर रात से रेल परिचालन अप और डाउन दोनों बंद रहे। कई महत्वपूर्ण सवारी गाड़ियां अगल-बगल के स्टेशनों पर खड़ी रही।

आज सुबह हज़ारीबाग रोड से रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान घटनास्थल की ओर  रवाना हुए हैं। हांलाकि स्थिति में सुधार करते हुए आज सुबह करीब 8 बजकर 13 मिनट में कालका डाउन को सबसे पहले पास कराया गया।

नक्‍सलियों के इस हमले से राजधानी सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हजारीबाग रोड में कालका एक्सप्रेस डाउन, पारसनाथ में अप कालका एक्सप्रेस, चौधरीबांध में 8624 हटिया पटना एक्सप्रेस, हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस धनबाद में खड़ी हो गई।

यह भी पढ़ें- हजारीबाग: लेवी के पैसे को लेकर भिड़े नक्‍सली, कमांडर समेत कई की मौत

वहीं, कोलकाता, हटिया राजधानी व भुवनेश्वर राजधानी (तीनों राजधानी) गया व उससे पहले के स्टेशनों पर खड़ी रही। गंगा दामोदर, पटना हटिया एक्सप्रेस भी घंटों लेट चलीं। धनबाद जाने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस को गया जंक्शन पर रोका गया।

प्राप्‍त सूचनाओं के अनुसार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के मामले को लेकर नक्सलियों ने 29 मई की रात से 1 दिन के बंद का ऐलान किया है, साथ ही नक्सलियों ने चेतावनी दी है कि बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी दूसरे वाहन को चलने नहीं दिया जाएगा।