राजधानी में दिनदहाड़े आभूषण के शोरूम से नौ लाख की लूट

loot in aliganj
लूट के बाद मौके पर जांच करती पुलिस। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। अलीगंज में आज एक शोरूम में घुसे बेखौफ बदमाशों ने व्‍यापारी को असलहे से आतंकित कर लगभग नौ लाख के आभूषण लूट लिए। दिनदहाड़े भीड़ वाले इलाके में हुई इस घटना से एक बार फिर राजधानी की हाइटेक पुलिस की मुस्‍तैदी और इकबाल को कठघरे में खड़ा कर दिया। घटना को लेकर व्‍यापारियों में जबरदस्‍त गुस्‍सा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीआईजी प्रवीण कुमार, एसपीटीजी दुर्गेश कुमार समेत इलाकाई पुलिस ने छानबीन की।

बताया जा रहा है कि अलीगंज सेक्‍टर सी निवासी निखिल अग्रवाल का सेक्‍टर बी में लबे सड़क तिरूपति ज्‍वेलर्स के नाम से आभूषणों का शोरूम है। शोरूम में उनके अलावा मडि़यांव के प्रीतिनगर निवासी उनका कर्मचारी श्रवण बैठता है। कर्मचारी के आज छुट्टी पर रहने के चलते निखिल सुबह करीब साढ़े दस बजे शोरूम खोलने के बाद खुद ही सफाई कर रहे थे। इसी बीच एक काली बाइक से तीन नकाबपोश बदमशा वहां पहुंचते है।

एक बाहर ही बाइक स्‍टार्ट रखने के साथ रूक जाता है, जबकि असलहे से लैस दो बदमाश धड़धड़ाते हुए अंदर घुस जाते हैं। निखिल कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाश उन्‍हें गन प्‍वाइंट पर लेकर सोने के नौ सेट समेट लेते हैं। दुकान में कैश नहीं मिलने पर लुटेरे उन्‍हें गाली देते हुए अपने साथी के साथ कपूरथला की ओर भाग गए।

शोरूम का सीसीटीवी खराब होने के साथ ही पुलिस अब आसपास के इलाको में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। इंस्‍पेक्‍टर अलीगंज ने बताया कर्मचारी से पूछताछ करने के साथ ही लुटेरों की तलाश की जा रही है।

उल्‍लेखनीय है कि कुछ दिन पहले एसपीटीजी के कार्यालय के पास कैश वैन से हुई एक करोड़ रुपये की टप्‍पेबाजी, आज की तर्ज पर गाजीपुर इलाके में स्थित एक अन्‍य आभूषण की दुकान में हुई लूट समेत पिछले साल हुई दर्जनों लूट की घटनाओं के खुलासे में अब तक पुलिस नाकाम रही है। नये साल की शुरूआत में ही बदमाशों ने राजधानी पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी।