नियुक्ति के लिए अब आमरण अनशन पर बैठे बीएड टीईटी के अभ्‍यर्थियों ने किया ये ऐलान

बीएड टीईटी आमरण अनशन
नियुक्ति के लिए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे बीएड टीईटी के अभ्यर्थी।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। पिछले सात सालों से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों ने सोमवार को योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली से नाराज प्रदेश भर से आए सैकड़ों अभ्‍यर्थियों ने इको गार्डेन में योगी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालने के साथ ही भाजपा पर प्रदेश की सत्‍ता में आते ही बदल जाने का आरोप लगाया। मामला नहीं बनता देख 32 अभ्‍यर्थियों ने प्रदेश सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए ईको गार्डेन में अनिश्‍चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आमरण अनशन करने वालों में तीन महिला अभ्‍यर्थी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार को वादा याद दिलाने के लिए राजधानी में जुटे B.ed TET के अभ्‍यर्थियों ने किया प्रदर्शन, देखें तस्‍वीरें

आमरण अनशन का नेतृत्‍व कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि योग्‍यताएं पूरी करने के बाद भी वह लोग पिछले सात सालों से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहें हैं। पिछली सपा सरकार में उन लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही थी कि भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष समेत आज योगी सरकार के भी तमाम दिग्‍गजों ने इस बात को स्‍वीकारते हुए सरकार बनते ही उन लोगों को नियुक्ति देने का वादा किया था, लेकिन आज तक ये वादा अधूरा है। इतना ही नहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ खुद भी मंच से टीईटी अभ्‍यर्थियों के साथ न्‍याय करने की बात कर चुके हैं, लेकिन अब उन लोगों को शर्तों में उलझाया जा रहा है, जबकि सरकार चाहे तो नियुक्ति दे सकती है।

यह भी पढ़ें- अनशन कर रहे B.ED TET अभ्‍यर्थियों ने अब उठाई ऐसी मांग की जिम्‍मेदारों को पड़ेगा सोचना

मान बहादुर ने सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि को पूरा यकीन था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार के बनते ही उन लोगों को उनका अधिकार मिल जाएगा, लेकिन योगी सरकार में भी अभ्‍यर्थियों को सड़कों पर उतरकर लाठी खाना और अनशन करना पड़ रहा है। अब वह लोग अपना आमरण अनशन तभी समाप्‍त करेंगे जब खुद मुख्‍यमंत्री या कैबिनेट मंत्री इको गार्डेन आकर नियुक्ति के लिए ठोस पहल करने का आश्‍वासन नहीं दे देतेे।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी के अभ्‍यर्थियों ने अखिलेश यादव से मिलकर उठाई ये मांग

मीटिंग की शर्त पर भी नहीं माने प्रदर्शनकारी

वहीं ईको गार्डेन में जुटे टीईटी अभ्‍यर्थियों की जानकारी लगने पर एसीएम समेत पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। अनशन की जानकारी पर एसीएम ने इस पर आपत्ति जताने की साथ ही शिक्षा मंत्री या डिप्‍टी सीएम से उनकी मुलाकात कराने की भी पेशकश की। हालांकि पहले ही सीएम से मिलने के बाद भी राहत नहीं मिलने से नाराज अभ्‍यर्थियों ने ये कहते हुए मना कर दिया कि प्रदेश सरकार की ओर से नियुक्ति के लिए बिना किसी ठोस कदम उठाए जाने से पहले वह लोग अब पीछे हटने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात

आमरण अनशन पर बैठे ये लोग-

शिखा राय, विभा पाल, सरिता देवी, मान बहादुर सिंह, राजकुमार भगत, अतुल कुमार, अमित तिवारी, मनोज साहू, दीपक सिंह, रविन्‍द्र नाथ, संदीप दीक्षित, प्रदीप कुमार, राम प्रकाश सिंह, अनिल कुमार शुक्‍ला, रामशरन, अनिल कुमार शुक्‍ला, राजबहादुर पाल, राजेश सिंह, सुनील कुमार, वीरेंद्र पाल सिंह, अशोक कुमार वर्मा, हिमांशु सिंह, संतोष कुमार शुक्‍ला, आशुतोष पाण्‍डेय, अभिषेक कुमार वर्मा, राहुल कुमार गुप्‍ता, राम कुमार पटेल, नीलेश शुक्‍ला, सुनील यादव, प्रशांत राय व मनोज मौर्या।

यह भी पढ़ें- जानें B.ed TET अभ्‍यर्थियों के ज्ञापन देने पर सर्वेन्‍द्र विक्रम से क्‍या बोली शिक्षा मंत्री