सिम के लिए अब आधार कार्ड की नहीं होगी जरूरत: केंद्र सरकार

नकली आधार कार्ड

आरयू वेब टीम। 

आधार को लेकर लंबे समय से मोबाइल फोन उपभोगताओं की दुविधा को आज केंद्र सरकार ने खत्‍म कर दिया है। केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि अब मोबाइल सिम लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टेलिकॉम सचिव अरुण सुंदराजन ने बताया कि मोबाइल कंपनियों को तुरंत प्रभाव से निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है, ताकि आम लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा आधार को मोबाइल नंबर से जोड़ने के कभी नहीं दिए निर्देश, ये सवाल भी उठाएं

सरकार ने मोबाइल ऑपरेटर्स को निर्देश जारी कर कहा है कि वह सिम खरीदने वाले ग्राहकों की पहचान के लिए जरूरी नहीं कि आधार कार्ड ही लें। आधार की जगह वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस भी लिए जा सकते हैं। इसके लिए सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने पहले ही मोबाइल नंबरों को आधार से जोड़ने को अनिवार्य बनाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाया था।

यह भी पढ़ें- अटकलों पर विराम, SC ने आधार लिंक कराने को लेकर सुनाया ये फैसला

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में लोकनीति फाउंडेशन द्वारा दाखिल की गई एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जब तक कोर्ट इस मामले पर कोई आखिरी फैसला नहीं ले लेता है तब तक सिम कार्ड के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है।

आधार को लेकर न सिर्फ स्थानीय निवासी प्रभावित हुए थे, बल्कि एनआरआई और देश आने वाले विदेशियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। क्‍योंकि की अधिकतर लोगों के पास आधार कार्ड न होने के कारण मोबाइल कंपनियों के रिटेलर्स ने उन्‍हें सिम बेचने से साफ मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें- आधार के सत्यापन में अब चेहरा भी निभाएगा अहम रोल