अब हत्‍या के बाद तालाब किनारे मिली अधेड़ की लाश

अधेड़ की लाश
विश्राम की मौत पर विलाप करते परिजन व मौके पर जुटी भीड़।

आरयू ब्यूरो,

लखनऊ। राजधानी में आज भी हत्‍याओं का दौर रोकने में हाईटेक पुलिस नाकाम रही। दोपहर में तालकटोरा इलाके में विवाहिता की हत्‍या के कुछ ही देर बाद माल के नारायनपुर में हत्‍या के बाद अधेड़ का शव तालाब किनारे मिलने पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्‍क्‍वॉएड की टीम ने छानबीन की। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लगी है। मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- हत्‍या के बाद सड़क किनारे मिली भगवाधारी की लाश

एसओ माल ने बताया कि नारायनपुर गांव निवासी 52 वर्षीय विश्राम यादव गांव के ही रहने वाले भोला सिंह के आम के बाग की रखवाली करता था। विश्राम की पत्नी मालती ने बताया कि वह सुबह करीब 9 बजे घर से बाग जाने की बात कहकर निकले थे। दोपहर में करीब तीन बजे ग्रामीणों से जानकारी मिली कि विश्राम का शव घर से करीब चार सौ मीटर की दूरी पर स्थित कैथन तालाब के पास झाडिय़ों में पड़ा है। घटना की सूचना पर क्षेत्रिय पुलिस के अलावा एएसपी ग्रामीण, सीओ मलिहाबाद, डॉग स्‍क्‍वॉएड और फॉरेंसिक की टीम ने पहुंचकर छानबीन की।

वाहन से रौंदकर हत्‍या की आशंका

विश्राम के शरीर के निचले हिस्‍से में रोड एक्सिडेंट में लगने वाली जैसी गंभीर चोटें थी। इसके अलावा जगह-जगह जलने के भी घाव थे। समझा जा रहा है कि बदमशों ने किसी वाहन से रौंदकर उसकी हत्‍या की होगी। लाश से चंद कदमों की दूरी पर मृतक का बिस्तर और चारपाई भी पड़ी मिली है।

ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल से बाग की दूरी करीब आठ सौ मीटर है, हो सकता है बाग से बिस्‍तर लेकर विश्राम घर लौट रहे हो, इसी दौरान बदमाशों ने  घेरकर उनकी जान ले ली हो।

यह भी पढ़ें- राजधानी में वकील की गोली मारकर हत्‍या

वहीं दूसरी ओर पुलिस माल एसओ का कहना है कि पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक के परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर दबंगई के चलते विश्राम की जान लेने का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।