अब बोले राहुल, बिहार चुनाव में भी देखा था ऐसा एग्जिट पोल

कहां हैं नौकरियां

आरयू वेब टीम।

पांच राज्‍यों के विधानसभा मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों पर अब राहुल गांधी ने भी अपना मत रखा। उन्‍होंने कहा कि बिहार में एग्जिट पोल के बाद के नतीजों को देख चुके हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन के जीतने का दावा करते हुए मीडिया से कहा कि बाकी बात 11 मार्च को रिजल्‍ट आने के बाद करेंगे।

यह भी पढ़े- चैनलों के एग्जिट पोल में भगवा सब पर भारी

बता दें कि गुरुवार शाम अधिकत्‍तर न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा को पांच राज्‍यों के चुनाव में सबसे आगे बताया है। वहीं एग्जिट पोल के आते ही अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के बयान आना शुरू हो गए है।

जहां रमागोपाल यादव ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए चैनलों पर दबाव के कारण एग्जिट पोल में बदलाव का आरोप लगाया है, तो वहीं कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी पोल के परिणामों पर सवाल उठाए है।

यह भी पढ़े- रामगोपाल का दावा, दबाव में किया गया एग्जिट पोल में बदलाव

दूसरी ओर भाजपा नेता श्रीकांत शर्मा ने रामगोपाल यादव के दबाव वाले बयान पर कहा कि वह बताएं कि जब सपा ने कांग्रेस से गठबंधन किया तो क्या दबाव था? या अखिलेश यादव ने बसपा से गठबंधन की बात की है तो क्या दबाव है।