अब सफाई के दौरान नाले में मिले लाखों रुपए के पुराने नोट

हजार व पांच सौ के पुराने नोट
नाले से निकाले गए हजार व पांच सौ के पुराने नोट।

आरयू ब्यूरो

लखनऊ। नोटबंदी को लंबा समय बीत जाने के बाद भी राजधानी में हजार पांच सौ रुपए के पुराने नोट मिलने का सिलसिला अभी तक जारी है। आज स्‍मृति उपवन चौराहे के पास नाला सफाई के दौरान लाखों रुपए के पुराने नोट मिलने से मजमा लग गया। नगर निगम कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने नोट को कब्‍जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े- नाले में बहते मिले 1000 व 500 के हजारों नोट, पाने के लिए कूद पड़े लोग

आशियाना पुलिस के अनुसार नगर निगम कर्मी स्‍मृति उपवन चौराहे के पास नाले की सफाई करा रहे थे। तभी काली प्‍लास्टिक में नोट मिलने की जानकारी उन्‍होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोटों की गिनती कराई तो उसमें हजार के तीन सौ 52, जबकि पांच सौ के 60 नोट होने की बात पता चली।

यह भी पढ़े- पुलिस की चेकिंग में साढ़े सात करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया शराब कारोबारी

कुल तीन लाख 82 हजार रुपए के पुराने नोट मिलने के साथ ही कुछ हजार और पांच सौ के पुराने नोटों के कटे और जले टुकड़े भी प्‍लास्टिक से मिले हैं। समझा जा रहा है किसी ने पकड़ जाने के डर से पुराने नोटो को जलाने के साथ ही नालों मे फेंक दिया होगा। पुलिस छानबीन करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। हालांकि कुछ लोग नोटों के नकली होने की बात भी कह रहे थे।