पद्मावती विवाद पर बोले योगी, जनभावनाओं से खिलवाड़ के आदी बन चुके हैं भंसाली

जज लोया केस
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

गोरखपुर। बॉलीवुड फिल्‍मों को लेकर अकसर ही विवाद देखने को मिलता है, लेकिन पद्मावती के साथ जुड़ा विवाद फिल्‍म की शूटिंग के साथ शुरू होकर लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर लोग इसे अपनी मर्यादा पर आघात बताकर हंगामा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर फिल्‍म को लेकर राजनीति और बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं पद्मावती लेकर जारी विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विवाद के लिए संजय लीला भंसाली भी जिम्मेदार हैं। जनभावनाओं से खिलवाड़ का अधिकार किसी को नहीं है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बोली करणी सेना पद्मावती में लगा है दाऊद का पैसा

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्म के विरोध में प्रदर्शन करने वाले जितने जिम्मेदार हैं, उतनी ही गलती संजय लीला भंसाली ने भी की। यदि प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई होगी तो भंसाली के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। सीएम इतने पर ही नहीं रुके उन्‍होंने आगे कहा कि संजय लीला भंसाली जनभावनाओं से खिलवाड़ करने के आदी बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें- अब भंसाली के सिर पर पांच करोड़ का ईनाम, सोशल मीडिया पर उत्‍तेजक मैसेज वॉयरल

वहीं फिल्म के डायरेक्टर भंसाली और फिल्‍म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को मिली धमकी की बात पर योगी ने कहा कि, ‘कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। चाहे वह  भंसाली हों या कोई और। मुझे लगता है कि धमकी देने वाले दोषी हैं तो भंसाली भी कम दोषी नहीं हैं।

इतना ही नहीं योगी ने नसीहत देते  हुए कहा कि सभी को ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए। एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। यदि सभी ऐसी भावना रखेंगे तो समाज में सौहार्द स्थापित कैसे होगा। उन्‍होंने कहा कि कानून-व्यवस्था सर्वोपरि है किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। जो भी फैसला लिया जाएगा वह प्रदेश के हित को ध्‍यान में रखकर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-  पद्मावती पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार, SC ने कहा…