पाक की नापाक हरकत जारी, फिर की गोलाबारी

नापाक हरकत
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर उसने गोलाबारी की है। इस बार जम्मू कश्मीर के पुंछ जिला में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों एवं गांवों को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से सीमा पार से की गयी भारी गोलाबारी से फिलहाल नुकसान की कोई खास बात सामने नहीं आयी है।

यह भी पढ़ें- PAK ने नौशेरा में किया सीजफायर का उल्‍लंघन, दो नागरिकों की मौत, तीन घायल

पाक की हरकत के बार में मीडिया को पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मनकोट सेक्टर में सीमा पार से सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर भारी गोलाबारी शुरू हुई थी। जिसके बाद भारतीय जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

यह भी पढ़ें- JK: आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को BSF ने किया नाकाम

जानकारों के अनुसार घंटों तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी रही। फिलहाल पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। बताते चलें कि इस साल नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघनों में भारी बढ़ोतरी हुई है जिसमें अभी तक 12 सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने के साथ ही 21 लोग अपनी जान गंवा चुके है। जबकि आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, दो आतंकी भी मार गिराए